Madhubani News| देखें VIDEO| बड़ी लापरवाही बिजली विभाग की…खेत में काम कर रहे युवक की करंट से मौत, देखें VIDEO|
जहां, विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आने से खेत में काम रहे एक युवक की मौत हो गई। हद यह है, बिजली विभाग को एक दिन पूर्व ही खंभे से टूट कर गिरे ग्यारह हजार केवीए तार को दुरूस्त करने की सूचना दी गई थी। लेकिन, बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही ने एक परिवार को उजाड़ दिया। युवक की जान चली गईं। देखें VIDEO|
Madhubani News| एनएच 227 से सटे एक खेत में मंगलवार को बड़ा हादसा
खुटौना संवाददाता के अनुसार, लौकहा थाना क्षेत्र के पिपराही गांव अंतर्गत वार्ड 11 स्थित सड़क एनएच 227 से सटे एक खेत में मंगलवार को खेत में खाद छींट रहे एक 25 वर्षीय युवक की 11 हजार केवीए बिजली प्रवाहित तार के स्पर्श में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
Madhubani News| एक दिन पूर्व ही खंभे से टूट कर खेत में गिरे 11 हजार केवीए
मृतक की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपराही निवासी अब्दुल रहमान के 25 वर्षीय पुत्र मो. अब्बास के रूप में हुई है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार एक दिन पूर्व ही खंभे से टूट कर खेत में गिरे 11 हजार केवीए के बिजली प्रवाहित तार की सूचना बिजली विभाग को दे दी गई थी। परंतु बिजली विभाग के जेई व अन्य कर्मियों द्वारा 20 घंटे गुजरने के बाद भी होने वाले खतरे को नजरंदाज कर दिया।
Madhubani News| लोगों का बिजली विभाग पर आक्रोश
इसके फलस्वरूप खेत में काम कर रहे युवक ने टूटे हुए तार को नहीं देखा और फिर उसके विद्युतीय प्रवाह के स्पर्श में आ गया। घटना के बाद सूचना पर विद्युत आपूर्ति को बंद किया गया। घटना के बाद मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है|
वहीं बिजली विभाग की इस लापरवाही के प्रति आक्रोश है। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा छ: माह के शिशु को छोड़ गया है। लौकहा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। खबर संकलन तक थाना में आवेदन की प्राप्ति नहीं हुई है।