back to top
11 जुलाई, 2024
spot_img

Madhubani News| कहां गए…22 घंटे बिजली देने का दावा करने वाले एसडीओ साहेब!

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

Madhubani News| कहां गए…22 घंटे बिजली देने का दावा करने वाले एसडीओ साहेब! क्यों बार-बार कट रही बिजली, क्यों घंटों गुल रहती बिजली। जरा बताएं। जहां, बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र में पिछले (Where is the SDO Saheb who claimed to provide 22 hours electricity in Madhubani?) एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है़।

Madhubani News| उमस भरी गर्मी से परेशान लोग रातजग्गा करने को विवश

इसके कारण उमस भरी गर्मी से परेशान होकर लोग रातजग्गा करने को विवश हो चुके हैं और पूरी-पूरी रात लोग अपनी हाथों में पंखा थामे करवटें बदलते गुजार देते हैं। कई लोगों ने बताया कि दिन तो भला बुरा किसी पेड़ के पास समय गुजारकर व्यतीत हो जाता है पर रात में समस्या गहरा जाती है। अंधेरी रात में लोग आखिर जाये तो जाये कहां। रात में सही तरीके से चार-पांच घंटे भी बिजली आपूर्ति नहीं की जाती है, जिससे आमजनों का जीना मुहाल हो चुका है।

Madhubani News| सबसे अधिक परेशानी पश्चिमी इलाके के लोगों को

बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद उनपर कोई खास प्रभाव पड़ता नहीं दीखता है। सुदूर ग्रामीण इलाकों की बात तो दूर नगर पंचायत में भी बिजली की स्थिति अब बेहतर नहीं रही। दिनभर बिजली के आने व जाने की स्थिति बनी रहती है। जिससे लोगों को घर बैठना भी मुश्किल हो जाता है़। वहीं सबसे अधिक परेशानी पश्चिमी इलाके के लोगों को झेलनी पड़ती है।

Madhubani News| बेनीपट्टी में बिजली के ये अजीबो गरीब हाल से लोग ऊब चुके हैं

जहां रोजाना कहीं न कहीं और किसी न किसी कारणवश विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है। कोई ऐसा दिन या राते नही गुजरती है जिसमें उपभोक्ता त्राहिमाम करते नजर नही आते हैं। कई लोगों ने बताया कि गर्मी बढ़ गई तो बिजली गुल ,ठंडी बढ़ गई तो बिजली गुल, हवा तेज चलने लगी तो बिजली गुल, बारिश होने लगी तो बिजली गुल। बेनीपट्टी में बिजली के ये अजीबो गरीब हाल से लोग ऊब चुके हैं।

Madhubani News| नवनिर्मित विद्युत पावर हाउस में कुल 9 फीडर चालू किया जाएगा

विद्युत आपूर्ति की जानकारी के लिए जब भी अधिकारियों को फोन किया जाता है तो वे लोग फोन नहीं उठाते हैं। वहीं विद्युत कर्मियों की मानें तो बसैठ चानपुरा स्थित नविनिर्मित पावर सबस्टेशन में तकरीबन 9 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित विद्युत पावर सबस्टेशन में 10 एमबीए का 2 ट्रांसफॉर्मर लगाया जा चुका है। पोलिंग व वायरिंग आदि का काम भी पूरा हो चुका है। इस नवनिर्मित विद्युत पावर हाउस में कुल 9 फीडर चालू किया जायेगा। जिसमें 5 घरेलू फीडर व 4 कृषि फीडर होंगे।

Madhubani News| 2 लाख की आबादी को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी

इस नवनिर्मित विद्युत पावर सबस्टेशन से बेनीपट्टी प्रखंड के बसैठ, चानपुरा के अलावे बर्री, विशनपुर, शाहपुर, मेघवन,पाली व करहरा एवं मधवापुर प्रखंड के विशनपुर, तरैया व उतरा पंचायत के करीब 2 लाख की आबादी को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी।

Madhubani News| दरभंगा जिले के मुरेठ पावर सब स्टेशन से

जानकारी के अनुसार, फिलहाल बेनीपट्टी प्रखंड की बर्री, विशनपुर व शाहपुर पंचायत को दरभंगा जिले के मुरेठ पावर सब स्टेशन से, बसैठ, मेघवन,पाली व करहरा पंचायत को बेनीपट्टी के महम्मदपुर पावर सबस्टेशन से एवं मधवापुर प्रखंड के विशनपुर, तरैया व उतरा पंचायत को साहरघाट पावर सबस्टेशन से विद्युत आपूर्ति हो रही है।

Madhubani News| सब कुछ ठीक ठाक रहा तो एक सप्ताह के अंदर

नवनिर्मित पावर सबस्टेशन को संभवतः बनकट्टा पावर ग्रीड से जोड़कर 33 हजार हाईटेंशन का ट्रायल शुरू किया जाएगा। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो एक सप्ताह के अंदर उपभोक्ताओं को नवनिर्मित पावर सबस्टेशन से विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जायेगी।

Madhubani News| प्रभारी एसडीओ सुनील कुमार ने बताया

इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि कभी कभार तकनीकी कारणों से विद्युत आपूर्ति बाधित हो जा रही है। वैसे बेहतर विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सके इसके लिये पहल किया जा रहा है और जल्द ही नतीजे सामने होंगे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Navodaya में बड़ा कदम! छात्र की संदिग्ध मौत के बाद प्राचार्य का तबादला, जानिए कौन बने नए प्रिसिंपल

दरभंगा नवोदय में बड़ा कदम! छात्र की संदिग्ध मौत के बाद प्राचार्य बदले। जतिन...

दरभंगा छिपलिया तालाब मर्डर केस: 7 महीने से फरार चंदन की भागदौड़ ‘समाप्त’

दरभंगा छिपलिया तालाब मर्डर केस: 7 महीने से फरार चंदन की भागदौड़ 'समाप्त' हत्या...

मतदाता सूची में लापरवाही पर Darbhanga के 10 अफसरों का वेतन बंद!

मतदाता सूची में लापरवाही पर दरभंगा के 10 अफसरों का वेतन बंद! DM कौशल...

Samastipur Medical College में जल्द शुरू होंगे Gynecology और Surgery Departments | Darbhanga Commissioner Kaushal Kishore ने कहा – जल्द शुरू हो इलाज

समस्तीपुर मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होंगे गायनी-सर्जरी विभाग! आयुक्त ने दिए निर्देश।समस्तीपुर के...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें