आंचल कुमारी। Darbhanga News| Kamtaul News| मधुबनी के तीन नशेड़ी, मारपीट, लूट, लाठी-डंडे से हमला, 14 एफआईआर| जहां कमतौल पुलिस की बड़ी तहकीकात चल रही है।
Darbhanga News| Kamtaul News| मधुबनी के बेनीपट्टी के तीन पियक्कड़..
वहीं, गश्ती के दौरान बीसो बीघा में रामलाल ढाबा के समीप नशे की (Drug addict of Madhubani in Kamtaul of Darbhanga, assault, robbery, attack with sticks, 14 FIRs) हालत में हो हल्ला कर रहे तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार किया। नशेड़ियों की पहचान मधुबनी जिला के बेनीपट्टी गांव निवासी मारुती कुमार, सचिन कुमार एवं मोनू कुमार के रूप में किया गया।
Darbhanga News| Kamtaul News| प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर जांच में तीनों के शरीर में अल्कोहल सेवन की पुष्टि हुई। प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेजा गया । वहीं, करदहुली निवासी जफीरूल अंसारी ने अल्ताफ अंसारी, बहाव अंसारी सहित सात लोगों पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Darbhanga News| Kamtaul News| घर में घुसकर मारपीट, लूट, अभद्र हरकत
इसमें कहा गया है कि लगाया है कि 17 जुलाई को बिना किसी कारण के आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बीच बचाव करने आये परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की। अभद्र हरकत करते हुए महिला के कान से आठ आने भर सोने का झुमका एवं अन्य सामान मिलाकर कुल 50 हजार रूपये मूल्य का सामान लूट कर चला गया।
Darbhanga News| Kamtaul News| पानी में पांव फिसला, फसाद हो गया
वहीं, अहियारी गोट निवासी राम सुखित राय ने भाग्य नारायण राय, जय किशन राय, राकेश राय, प्रिंस राय, प्रियांशु राय सहित सात लोगों पर मारपीट व लूटपाट की एफआईआर शुक्रवार को दर्ज कराई है। कहा है कि 31 जुलाई की शाम करीब सात बजे अपने भुसकार से भूसा लेकर निकले। भुसकार के समीप पानी बह रहा था। इसमें पांव फिसल जाने से गिर गए।
Darbhanga News| Kamtaul News| जान से मारने की धमकी, लाठी-डंडे से पीटा, ईंट से हाथ तोड़ा
पानी बहाने से मना करने पर नामजदों ने लाठी डंडा से पीट पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। ईंट से मारकर हाथ तोड़ दिया। बचाने आयी पत्नी के साथ भी मारपीट की। दुबारा देर रात करीब दस बजे नामजदों ने कुछ अन्य लोगों के साथ घर में घुस गए और मारपीट किया।
Darbhanga News| Kamtaul News| जेब से कैश लिए
जेब से पंद्रह सौ रूपये एवं पत्नी के गले से एक भर के सोने का चैन जबरन निकाल कर चला गया। पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। प्राथमिकी दर्ज कराने में विलंब होने का कारण पंचायत नहीं माने जाने की बात बताई है।








