back to top
3 सितम्बर, 2024
spot_img

Bihar Weather Update| 26 जिलों में Heavy Rain Alert, दरभंगा, गायघाट में बागमती, पटना की गंगा@उफनाई, शवदाह पर लगी रोक

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

Bihar Weather Update| 26 जिलों में Heavy Rain Alert, दरभंगा, गायघाट में बागमती, पटना की गंगा@उफनाई, शवदाह पर लगी रोक| दरभंगा से  (Rain And Flood| DeshajTimes.Com) लेकर पटना तक बाढ़ की आहट ने लोगों के दिलों में खौफ बनकर सामने है। जहां, दरभंगा में बागमती का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है।

Bihar Weather Update| महाराजी पुल के निर्माण के लिए बनाया गया पीपा पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

पिछले दो दिनों में नदी का जलस्तर लगभग पांच फीट (Heavy Rain Alert in 26 districts of Bihar) बढ़ गया है, जिससे जिले के निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं, नदी के उफान के कारण महाराजी पुल के निर्माण के लिए बनाया गया पीपा पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

Bihar Weather Update| पश्चिमी भाग और ग्रामीण क्षेत्रों का शहरी क्षेत्र से संपर्क कट

इससे बागमती नदी के पश्चिमी भाग और ग्रामीण क्षेत्रों का शहरी क्षेत्र से संपर्क कट गया है। स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों, कार्यालय कर्मियों, किसानों और मजदूरों को सबसे अधिक दिक्कत हो रही है। अनुमानित रूप से लगभग 30 हजार लोग इस बाढ़ की स्थिति से प्रभावित हैं।

यह भी पढ़ें:  Bihar Election का कांव-कांव | प्रशांत किशोर रोहतास के करगहर से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

Bihar Weather Update| बागमती मुजफ्फरपुर के रुन्नीसैदपुर में खतरे के निशान से 102 सेंमी ऊपर

बागमती मुजफ्फरपुर के रुन्नीसैदपुर में खतरे के निशान से 102 सेंटीमीटर ऊपर है। बेनीबाद में खतरे के निशान से 104 सेंटीमीटर ऊपर है। मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड औराई प्रखंड और गायघाट प्रखंड में देखने को मिला है। नदी के उफान पर आने से कई गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है।

Bihar Weather Update| उत्तर-पश्चिम और दक्षिण बिहार के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

वहीं,अब मौसम विभाग ने आगामी शनिवार और रविवार को पटना और उत्तर-पश्चिम और दक्षिण बिहार के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने पटना समेत छह जिलों में वज्रपात और भारी बारिश की संभावना जताई है।

इसके मद्देनजर लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है। जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, उनमें पटना, गया, औरंगाबाद, नवादा, बांका और जमुई शामिल हैं। इसके अलावा, आरा, बक्सर, नवादा, रोहतास, कैमूर, जहानाबाद, शेखपुरा, खगड़िया, बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर और कटिहार जिलों में भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Election का कांव-कांव | Tejaswi V/S Modi, मुकेश सहनी का 'परिवार, सीएम नीतीश के बेटे Nishant Put On Hold

Bihar Weather Update| 26 जिलों में Heavy Rain Alert जारी

अगले कुछ दिनों तक बिहार में मौसम ठंडा और सुहाना बने रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में पटना और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। यह बारिश मॉनसून के सक्रिय होने और दक्षिणी-पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से हो रही है। वहीं, 26 जिलों में Heavy Rain Alert जारी किया गया है।

Bihar Weather Update| गंगा और कोसी नदी रौद्र

पटना में पुनपुन नदी, बक्सर में गंगा और कोसी नदी रौद्र रूप दिखाने लगी है। कोसी-सीमांचल क्षेत्र की नदियों का भी जलस्तर बढ़ रहा है। पटना के प्रमुख घाट, जैसे दीघा से लेकर दीदारगंज तक के सभी घाट पानी में डूब चुके हैं। इस वजह से गांधी घाट पर शनिवार और रविवार को होने वाली गंगा आरती को रोक दी गई है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Election का कांव-कांव | काला धन का गोलमाल...इस बार नहीं श्रीमान्!

Bihar Weather Update| गुलबी श्मशान घाट पर लकड़ी से शवों के अंतिम संस्कार पर रोक

इसके अलावा, गांधी घाट पर जहाजों का परिचालन भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण शहर के लगभग सभी घाट जलमग्न हो गए हैं, जिससे गुलबी श्मशान घाट पर लकड़ी से शवों के अंतिम संस्कार पर रोक लगा दी गई है।

Bihar Weather Update| लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह

नगर निगम के अधिकारियों ने गुलबी घाट का निरीक्षण किया और वहां अंतिम संस्कार के लिए आने वाले लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। जहां, गंगा का पानी बढ़ने से इस घाट का निचला हिस्सा पूरी तरह डूब चुका है, जिसके चलते वहां पर लकड़ी जलाकर शवदाह करना संभव नहीं रह गया है। हालांकि, विद्युत शवदाह गृह अभी भी चालू है। लोग इसका उपयोग कर सकते हैं।

जरूर पढ़ें

अब जोगियारा और कमतौल स्टेशन पर रुकेंगी ट्रेनें, जानिए किन-किन ट्रेनों के ठहराव की मिली मंजूरी

अब जोगियारा और कमतौल स्टेशन पर भी रुकेगी ट्रेनें। पहली बार जोगियारा और कमतौल...

Lokmanya Tilak Terminal के लिए 2 जोड़ी Special Trains की अवधि बढ़ी,अब चलेंगी Puja Special

समस्तीपुर, देशज टाइम्स। आगामी पर्व-त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने...

Saharsa Junction पर 3.45 लाख बिना टिकट यात्रियों से वसूले गए 25.31 करोड़

समस्तीपुर, देशज टाइम्स। महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल तथा प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक, हाजीपुर के...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें