Madhubani News।Khajauli News। विद्यालय प्रधान और रसोइया में खटपट…15 दिनों से अराजक माहौल, बच्चों की पढ़ाई बस्ते में। जहां, 15 दिनों से विद्यालय प्रधान और रसोइया के बीच चल रहे विवाद से स्कूल की शैक्षणिक गतिविधियां ठप हो चुकी हैं।
बच्चों की पढ़ाई बाधित है। इधर, रसोइया शुभकला व डोमनी देवी का आरोप है, जब से प्रभारी के रूप में किरण कुमारी ने कार्य भार संभाला है। तब से विद्यालय में अराजकता का माहौल है। वहीं, एचएम किरण कुमारी कहतीं हैं, मुझपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। मामला, राजकीय मध्य विद्यालय खजौली का है। जहां,
Madhubani News।Khajauli News| खजौली राजकीय मध्य विद्यालय में करीब पिछले 15 दिनों से
खजौली प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय में करीब पिछले 15 दिनों से जारी विद्यालय प्रधान और रसोईया के बीच चल रहे विवाद के कारण विद्यालय के शैक्षणिक कार्य पूरी तरह से चौपट होने के कारण बच्चों की पढ़ाई व्यापक रूप से प्रभावित हो रही है।
रसोईया शुभकला देवी और डोमनी देवी ने विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध आरोप लगाते हुए कहा कि जब से प्रभारी के रूप में किरण कुमारी ने कार्य भार संभाला है विद्यालय में व्यापक रूप से अराजकता फैलती जा रही है।वहीं रसोईया ने आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति के अनुपात में एमडीएम की सामग्री उपलब्ध नही करने के लिए कहने पर विद्यालय से बाहरी लोगों को बुलाकर हम लोगों के साथ मारपीट करवाती है।
Madhubani News।Khajauli News| साप्ताहिक मैन्यू नहीं चलेगा, मैं जो मैन्यू मैं बनाकर देती हूं। वही बनाओ।
वहीं, विद्यालय में करीब तीन माह से अधिक समय से गैस नहीं रहने के कारण हम लोगों को एमडीएम बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं उन लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानाध्यापक की ओर से बराबर धमकी दी जाती है कि एमडीएम जैसा मैं कहती हूं वैसा ही बनाओ मेरे यहां सरकार की ओर से जारी साप्ताहिक मैन्यू नहीं चलेगा, मैं जो मैन्यू मैं बनाकर देती हूं। वही बनाओ।
Madhubani News।Khajauli News| जब से किरण कुमारी ने विद्यालय प्रभारी के रूप में प्रभार लिया है, तब से
वैसे ही यहां के पूर्व प्रभारी के विदाई में 30 हजार से अधिक रुपये खर्च कर चुकी हूं। वहीं विद्यालय में पदस्थापित सहायक शिक्षक के रूप में राजेश कुमार,नवीन कुमार प्रसाद ने प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध आरोप लगाते हुए कहा कि जब से किरण कुमारी ने विद्यालय प्रभारी के रूप में प्रभार लिया है, तब से विद्यालय में शैक्षणिक कार्य चौपट होने के कगार पर पहुंच चुका है।
Madhubani News।Khajauli News| बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़
प्रभारी एचएम की मनमर्जी व तानाशाही रवैये के कारण सहायकों शिक्षकों के लिए वर्ग संचालन की कोई रूप रेखा ही नही बनायी जा रही है। हमेशा प्रभारी के द्वारा एमडीएम के रसोईया के साथ-साथ हो रहे विवाद के कारण यहां बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
Madhubani News।Khajauli News| प्रभारी एचएम किरण कुमारी ने सभी आरोप को बेबुनियाद बताते कहा,
वहीं प्रभारी एचएम किरण कुमारी ने सभी आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि रसोईया के द्वारा बराबर विद्यालय के बच्चों के साथ एमडीएम का खाना खाने के दौरान गाली गलौज किया जाता है। जबकि विद्यालय के कुछ सहायक शिक्षकों की ओर से एमडीएम के रसोईया को बहकाकर विद्यालय में अराजकता का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।