Bihar News| Patna BPSC Lathicahrge News| TRE 3 के शिक्षक अभ्यर्थियों पर BPSC Office के बाहर चटकीं लाठी, जमकर बवाल, प्रदर्शन। जहां Patna में TRE 3 के शिक्षक अभ्यर्थियों पर BPSC Office के बाहर सोमवार को Lathicahrge हुआ है।
Bihar News| Patna BPSC Lathicahrge News| बीपीएससी कार्यालय के बाहर टीआरई 3
जानकारी के अनुसार, बीपीएससी कार्यालय के बाहर टीआरई 3 (TRE 3) के शिक्षक अभ्यर्थी (Lathi charge on teacher candidates outside BPSC office in Patna) अपनी मांगों वन कैंडिडेट वन रिजल्ट की मांग कर रहे थे। इनका कहना था कि BPSC TRE-3 में वन कैंडिडेट वन रिजल्ट लागू हो, रिजल्ट से पहले काउंसिलिंग हो, बेलट्रॉन को कोई जिम्मेदारी न दी जाए।
Bihar News| Patna BPSC Lathicahrge News|अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया। सभी अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे। शिक्षक अभ्यर्थी रिजल्ट से पहले काउंसलिंग की भी मांग कर रहे थे।
Bihar News| Patna BPSC Lathicahrge News| आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे तो लाठीचार्ज करते हुए रोका गया
अभ्यर्थियों ने कहा कि डोमिसाइल नीति फिर से लागू की जाए। सैकड़ों की संख्या में निकले शिक्षक अभ्यर्थियों को पहले ही पुलिस ने रोक दिया। हालांकि जब कुछ अभ्यर्थी नहीं रुके और वे आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे तो लाठीचार्ज करते हुए रोका गया।