संतोष पांडेय। Bihar News| Bhagalpur News| भागलपुर पुलिस लाइन में सामूहिक संहार, महिला सिपाही के पति ने पत्नी, दो बच्चों, मां को मार डाला, खुद किया सुसाइड, निकलीं 5 लाशें।
जहां, भागलपुर पुलिस लाइन से निस्ब्ध करने वाली वारदात है। जहां, एक महिला सिपाही, उनके दो मासूम बच्चों और उनकी सास की हत्या कर दी गई है। मौका ए वारदात से एक सुसाइड नोट मिला है जिसने हत्याकांड की रहस्य खोल दी है।
Bihar News| Bhagalpur News| महिला सिपाही नीतू कुमारी के पति ने दो मासूम, पत्नी और अपनी मां की हत्या करने के बाद खुद फांसी के फंदे पर
जहां,मृतक महिला सिपाही नीतू कुमारी के पति ने दो मासूम, पत्नी और अपनी मां की हत्या करने के बाद खुद फांसी के फंदे पर झूल गया है। उसका शव भी घर में ही फंदे से लटका मिला है। जहां, पुलिस लाइन में एक साथ पांच लाशें मिली हैं।
Bihar News| Bhagalpur News| महिला सिपाही नीतू कुमारी के परिवार के पांच लोगों की हत्या
महिला सिपाही नीतू कुमारी के परिवार के पांच लोगों की हत्या से पूरा इलाका सन्न है। सभी पुलिस लाइन के एक क्वॉर्टर रहते थे। जहां से महिला सिपाही नीतू कुमारी और उसके परिवार के चार लोगों की की लाश मिली है।
Bihar News| Bhagalpur News| घटनास्थल पर डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे
महिला सिपाही नीतू कुमारी 2015 बैच की थीं। पुलिस लाइन में ही अपने परिवार के साथ रहती थीं। इस घटना ने पूरे पुलिस विभाग को झकझोर कर रख दिया है। घटनास्थल पर डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे।
Bihar News| Bhagalpur News| पुलिस लाइन में सिपाही क्वार्टर में रहने वाले महिला सिपाही नीतू कुमारी की आवास
भागलपुर पुलिस लाइन में सिपाही क्वार्टर में रहने वाले महिला सिपाही नीतू कुमारी के आवास से नीतू कुमारी, उसकी सास,उसके दो बच्चों समेत उसके पति के लाश बेहद संदिग्ध हालत में बरामद हुए।
इनमें से चार लोगों की हत्या गला रेतकर की गई थी। वहीं, पांचवा व्यक्ति फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल पर जाने से सभी को रोका है। पुलिस लाइन में प्रवेश वाले सभी दरवाजों को सील किया गया है।
Bihar News| Bhagalpur News| पुलिस कर रही जांच
पुलिस को मौके पर से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें महिला सिपाही के पति ने हत्या की बात को स्वीकारा है।चर्चा है कि सिपाही पत्नी सहित दो बच्चों और अपनी मां की हत्या कर युवक खुद फंदे से लटक गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Bihar News| Bhagalpur News| अब
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
Bihar News| Bhagalpur News| नीतू के पति का शव टंगा हुआ मिला
कल रात भी दोनों में कहासुनी हुई थी। कांस्टेबल नीतू कुमारी, उसके दो बच्चों और नीतू की सास का शव मिला है, चारों का गला रेता गया है। जबकि नीतू के पति का शव टंगा हुआ मिला है। तहकीकात चल रही है।