सीतामढ़ी जिले के श्रीरामपुर गांव में बीती देर रात अपराधियों ने हार्डवेयर व्यवसायी संतोष साह के घर पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए चाचा और भतीजी की निर्मम हत्या कर दी। अपराधियों ने चाचा संतोष की मुंह वहीं भतीजी आठ साल की साक्षी की आंख में गोली मार दी। साक्षी की मौके पर मौत हो गई। वहीं, संतोष को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौेके पर पहुंची पुलिस ने मौका ए वारदात से चार खोखा बरामद किया है।
शवों के गांव पहुंचते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साये लोगों ने श्रीरामपुर गांव में सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा कर सड़क जाम कर दिया। बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों की पहल कर जाम हटाया गया।
संतोष की श्रीरामपुर बाजार में
जानकारी के अनुसार, संतोष की श्रीरामपुर बाजार में बिजली के सामान एवं हार्डवेयर की दुकान थी। अपराधियों ने उस दौरान वारदात को अंजाम दिया जब संतोष पत्नी रीना देवी और भतीजी साक्षी के साथ दुकान के बाहर चौकी पर सोए थे।
सीतामढ़ी के बेला थाना अंतर्गत बदमाशो द्वारा सो रहे चाचा और भतीजी को गोली मारने की घटना पर जानकारी देते पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष बेला थाना । @bihar_police pic.twitter.com/IMFUNU36sN
— SITAMARHI POLICE (@SitamarhiPolice) August 23, 2024
इसी दौरान कुछ अपराधी वहां पहुंचे जो संतोष के गले से आठ हनुमानी की माला काट लिया। संतोष की नींद खुलते ही विरोध करने पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
अपराधियों ने नींद में सो रहे अपने चाचा और नाबालिग भतीजी पर
जानकारी के अनुसार अपराधियों ने नींद में सो रहे अपने चाचा और नाबालिग भतीजी पर गोली चला दी, जिससे भतीजी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चाचा संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए।
सीतामढ़ी के बेला थाना अंतर्गत बदमाशो द्वारा सो रहे चाचा और भतीजी को गोली मारने की घटना पर जानकारी देते पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष बेला थाना । @bihar_police pic.twitter.com/IMFUNU36sN
— SITAMARHI POLICE (@SitamarhiPolice) August 23, 2024
घटना से पहले, अपराधियों ने संतोष के गले से सोने का आभूषण काट लिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एफआईआर दर्ज करते आगे की तहकीकात में जुटी है।
घटनास्थल से चार खोखे बरामद
घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोग इस खौफनाक कांड से सकते में हैं। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखे बरामद किए हैं। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इसमें गांव के ही दीपक कुमार एवं तीन अज्ञात को नामजद किया है। पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया है।