दीपक कुमार। मुजफ्फरपुर में पूर्व सरपंच विजय प्रभाकर समेत विजय के तीन परिजनों को अपराधियों ने उनके ही भाई किराना कारोबारी नंदलाल साह की दुकान में घुसकर गोली मार दी। फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा।
विरोध में, लोगों ने जमकर बवाल काटा है। परिजन और ग्रामीणों ने मिलकर सड़कों पर आगजनी करते जमकर प्रदर्शन किया। वारदात नेऊरा चौक पर हुआ है। पूर्व सरपंच विजय समेत उनके भाई नंदलाल साह और उनके इकलौते बेटे नीरज को गोली लगी है।
परिजनों का कहना है कि जब जख्मियों को बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहां परिजनों और मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। मौके पर सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित, एएसपी पूर्वी पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत करते हुए कार्रवाई और तहकीकात तेज कर दी है।