दीपक कुमार।Muzaffarpur News: Rickshaw puller played “Kaun Banega Crorepati” with Amitabh। केबीसी, कौन बनेगा करोड़पति…यह शब्द कान में पड़ते ही बिग बी अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज और सामने रूपयों की बौछार नजर आता है। मगर, जब जज्बा हो तो सबकुछ मुमकिन हो जाता है।
यहां मुजफ्फरपुर का रिक्शा चालक पारसमणि ने इसे सच कर दिखाया। पासर ना सिर्फ KBC Hot Seat पर पहुंचे। बल्कि, अमिताभ के साथ खेला “कौन बनेगा करोड़पति” और जीता भी|
टीवी के लोकप्रिय गेम शो कौन बनेगा करोड़पति
जानकारी के अनुसार, टीवी के लोकप्रिय गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में मुजफ्फरपुर के मालीघाट के रहने वाले पारसमणि ई-रिक्शा की ड्राइविंग सीट से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की हॉट सीट तक पहुंच गए।
इंडिया चैलेंजर्स वीक में जुलाई के फास्टेस्ट-5 के विजेता
इंडिया चैलेंजर्स वीक में जुलाई के फास्टेस्ट-5 के विजेता बने। इसके बाद उन्हें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ गेम में हिस्सा लेने का मौका मिला।
बीच में कई बार कॉल आया लेकिन
टोटो ड्राइवर के 12 लाख 50 हजार रुपए जीतने पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। पारसमणि सिंह बताते हैं कि KBC का खेल शुरू से ही खेल रहा हूं और बीते वर्ष 2003 से प्रयास कर रहा था। बीच में कई बार कॉल आया लेकिन आज तक सिलेक्शन नहीं हुआ था। पहली बार जब सिलेक्शन हुआ तो इसको लेकर पूरे परिवार में खुशी और हर्ष का माहौल है।