back to top
1 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga News: District Level School Sports Competition ने लिया विराम, विजेताओं को मिला सम्मान

spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News: District Level School Sports Competition ने लिया विराम, विजेताओं को मिला सम्मान। (Darbhanga district level school sports competition concluded) दरभंगा में खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 का समापन हो गया।

जानकारी के अनुसार, अंतिम दिन आयु वर्ग अंडर-14,17 एवं 19 के बालक एवं बालिका विजेता खिलाड़ियों के बीच उप निदेशक सूचना एवं जन-संपर्क विभाग, दरभंगा प्रमंडल दरभंगा सत्येंद्र प्रसाद,शिक्षा विभाग के डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर, जिला खेल संघ दरभंगा के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह एवं जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने आए अतिथियों का अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया।

विजेता खिलाड़ियों के बीच भरपूर उत्साह

इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों के बीच भरपूर उत्साह देखा गया। पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित उप निदेशक सूचना एवं जन संपर्क विभाग दरभंगा प्रमंडल दरभंगा ने जिला स्तरीय पुरस्कार को राज्य स्तरीय पुरस्कार में बदलने हेतु कठिन मेहनत करने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में रंजिश का खौफनाक खेल! जिस गांव में शिक्षक की हत्या, उसी जगह युवक पर दिन-दहाड़ हमला! फिर हिंसा-कमर में देसी कट्टा

 डीपीओ स्थापना नवीन कुमार ठाकुर ने कार्यक्रम की

वहीं, डीपीओ स्थापना नवीन कुमार ठाकुर ने कार्यक्रम की सु-व्यवस्था को देखकर जिला खेल पदाधिकारी परिमल की प्रशंसा की। इस कार्य में लगे शारीरिक शिक्षा शिक्षक, सामान्य शिक्षक एवं जिला खेल संघ के सभी अधिकारियों के साथ एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षकों की भी प्रशंसा की जिनके अथक प्रयास से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सका।

जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने 04 हजार से अधिक खिलाड़ियों का

जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने 04 हजार से अधिक खिलाड़ियों का निबंधन एवं खिलाड़ियों वाला अनुशासन और खेल में अपना सर्वस्व समर्पण करने का भाव देखते हुए कहा की दरभंगा में खेल का भविष्य उज्जवल दृष्टिगोचर हो रहा है।

विभिन्न संस्थाओं ने विभिन्न खेल विधाओं को करने के लिए अपना परिसर उपलब्ध कराते हुए इस खेल में अमूल्य योगदान दिया है। खो-खो राज मैदान डॉ.नागेंद्र झा स्टेडियम में खेला गया और इसके लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय। वही बास्केटबॉल की प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए वर्ल्ड पब्लिक स्कूल एकमी घाट के प्रति उन्होंने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

यह भी पढ़ें:  Sakatpur Firing Case Solved | – 48 घंटे में केस खल्लास, वाह! Darbhanga Police, 4 आरोपी सलाखों के पीछे, ये थी गोली चलने की वजह?

पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर

पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर पुरस्कार मिलते ही सभी खेल विधाओं के खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन अवकाश प्राप्त शारीरिक शिक्षा शिक्षक रविंद्र कुमार सिंह ने किया।

संपूर्ण खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने में कुंदन कुमार उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुबन कुशेश्वरस्थान,मनीष कुमार प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय बहुआरा,अरविंद कुमार मध्य विद्यालय अकराहा उतरी की भूमिका सराहनीय रही।

विभिन्न खेल संघो से जुड़े एवं शारीरिक शिक्षा शिक्षकों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया,जिनमें शारीरिक शिक्षा शिक्षक आशीष कुमार,फूलों यादव, राकेश कुमार, राजेश कुमार, रश्मि दास, हरिमोहन चौधरी ,मिहिर झा, जिला कुश्ती संघ के सचिव रामवृक्ष

यादव, जिला खो-खो संघ के सचिव सचिव रमाशंकर चौधरी,जिला एथलेटिक संघ के सचिव यशपाल वरिय खिलाड़ी दिनकर कुमार,श्वेता कुमारी प्रशिक्षक एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र तरुण प्रकाश प्रशिक्षण खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है खो खो अंडर-14 बालक उप विजेता एंजेल उच्च विद्यालय भिगो विजेता प्लस टू उच्च विद्यालय आनंदपुर,अंडर-14 बालिका वर्ग उप विजेता होली मेरी इंटरनेशनल स्कूल विजेता प्लस टू लम उच्च विद्यालय आनंदपुर,अंडर-17 बालक वर्ग विजेता + 2 उच्च विद्यालय आनंदपुर, अंडर 17 बालिका उप विजेता प्लस टू लम उच्च विद्यालय आनंदपुर विजेता प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय आनंदपुर, अंडर-19 बालक उप विजेता आईटीआई रामनगर दरभंगा उच्च विद्यालय आनंदपुर, अंडर-19 बालिका उप विजेता उच्च विद्यालय भिगो दरभंगा विजेता प्लस टू उच्च विद्यालय आनंदपुर। शतरंज अंडर-14 बालक विजेता जयेश मिश्रा अंडर-14, बालिका विजेता मनीष यादव। अंडर-17 बालिका विजेता खुशी कुमारी अंडर 17 बालक विजेता आर्यन कुमार। अंडर-19 बालक विजेता ऋषिकेश झा व बालिका विजेता जिया कुमारी। एथलेटिक्स 5000 मी अंडर-19 बालक शिवम कुमार, बालिका वर्ग में मानसी कुमारी 3000 मीटर अंडर 17 बालिका संतोषी कुमारी वह बालक वर्ग में शुभम कुमार।

जरूर पढ़ें

Akasa Air Darbhanga| Darbhanga से Mumbai की सीधी उड़ान शुरू, ₹ किराया जानकर हो जाएंगें हैरान,रोजाना उड़ान

मिथिला का ऐतिहासिक पल: दरभंगा से मुंबई की सीधी उड़ान शुरू, किराया सिर्फ ₹5000!अब...

Muzaffarpur के कटरा-शिवदासपुर में कचरों का होगा उठाव, Solid और liquid Waste Management की बड़ी पहल

मुजफ्फरपुर/कटरा प्रखंड के शिवदासपुर पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (Solid & Liquid...

Darbhanga Judge Farewell | सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद तिवारी को न्याय मंडल ने दी भावभीनी विदाई

दरभंगा न्यायिक सेवा में वर्षों की सेवा देने के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश...

Sakatpur Firing Case Solved | – 48 घंटे में केस खल्लास, वाह! Darbhanga Police, 4 आरोपी सलाखों के पीछे, ये थी गोली चलने की वजह?

दरभंगा ब्रेकिंग: गोलीकांड के 48 घंटे में पुलिस ने किए सारे आरोपी गिरफ्तार –...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें