back to top
15 जनवरी, 2024
spot_img

Patna News: लाखों के विदेशी मूल के स्क्रैप बैट्री समेत दो ट्रक धराया, Bihar, Jharkhand में होती थी Supply

spot_img
spot_img
spot_img

Patna News: लाखों के विदेशी मूल के स्क्रैप बैट्री समेत दो ट्रक धराया, Bihar, Jharkhand में होती थी Supply| (Two trucks with scrap batteries of foreign origin seized in Patna) सीमा शुल्क, आयुक्तालय पटना के अंतर्गत मोतिहारी प्रमंडल के अधिकारियों की ओर से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर गत रविवार और शुक्रवार को यूपी नंबर की अलग-अलग ट्रक की तलाशी के दौरान एनएच 28ए पीपराकोठी, पूर्वी चंपारण के समीप अवैध रूप से तस्करी कर लाए जा रहे स्क्रैप बैट्री को ट्रक सहित जब्त किया है।

जब्त स्क्रैप बैट्री विदेशी मूल के हैं, अनुमानित मूल्य 97 लाख 97 हजार के करीब

जब्त किये गये दोनों ट्रकों (यूपी21सी टी -5392 एवं यूपी 79एटी-5161) में पाए गए स्क्रैप बैट्री विदेशी मूल के हैं, जिन्‍हें भारतीय मूल के स्क्रैप बैट्री के साथ छिपाकर अवैध रूप से बिना किसी वैध कागजात के ले जाया जा रहा था। जब्त किये गए स्क्रैप बैट्रीयों एवं ट्रकों का कुल अनुमानित मूल्य 97 लाख 97 हजार के करीब है।

सीमा शुल्क के अनुसार, भारत सरकार की ओर से

सीमा शुल्क के अनुसार, भारत सरकार की ओर से विदेशी मूल के स्क्रैप बैट्री का आयात विभिन्‍न नियमों के पालन किए बिना लाना प्रतिबंधित है। सीमा शुल्क के अधिकारियों ने बताया कि जब्‍त स्क्रैप बैट्री नियमों के मुताबिक नहीं लाये जा रहे थे|

इन्‍हें भारत में तस्‍करी कर लाया गया था, क्‍योंकि इन स्क्रैप बैट्रियों को सीमा शुल्‍क और वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का भुगतान किए बगैर हमारे देश में तस्‍करी कर लाए जा रहे थे। जब्ती में शामिल अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि इसके तस्करी में कौन-कौन लोग शामिल हैं।

पूर्वोतर क्षेत्र से ट्रेनों तथा अन्‍य माध्‍यमों से

पिछले कुछ समय से यशोवर्धन पाठक, आयुक्त सीमा शुल्क (निवारण) पटना के दिशा-निर्देश में तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसके फलस्वरूप तस्करी के अनेकों सामान जब्त किये गए हैं। आयुक्त ने बताया कि तस्करों की ओर से पूर्वोतर क्षेत्र से ट्रेनों तथा अन्‍य माध्‍यमों से यथा सड़क मार्ग की ओर से भी अवैध तरीके से तस्‍करी कर विदेशी मूल के समानों को लाया जा रहा है।

बिहार और झारखंड के इलाकों में इसकी बिक्री

बिहार एवं झारखंड के इलाकों में इसकी बिक्री की सूचना है। हालांकि इसको रोकने के लिए पटना कस्‍टम्‍स पूरी तरह सक्षम और मुस्तैद हैं। आने वाले समय में इस तस्करी निरोधी अभियान को और गति तथा सख्ती मिलेगी। साथ ही संलिप्त लोगों के विरुद्ध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अतिरिक्‍त अन्य विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले का भी सीमा शुल्क विभाग की ओर से चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक काम में भविष्य में भी बेहतर समन्यवय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैर कानूनी गतिविधियों पर पूर्णविराम लग सके।

तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले

इस संबंध में आयुक्त ने यह भी बताया कि तस्करी विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारियों एवं सूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें