Mahila Surakshit Safar Suvidha: बिहार के डीजीपी आलोक राज डायल-112 के इमरजेंसी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में सुरक्षित सफर सुविधा का उद्घाटन कर दिया है।
पंद्रह (Launch of “Safe Travel Facility” in Bihar) सितंबर से यह सुविधा राज्य के सभी जिलों में सुविधा को लागू कर दिया जाएगा। साथ ही यह निःशुल्क सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
आज दिनांक 05.09.2024 को पटना स्थित ERSS कमांड एवं कंट्रोल सेंटर में पुलिस महानिदेशक, बिहार, श्री आलोक राज के द्वारा “सुरक्षित सफर सुविधा” का लोकार्पण किया गया l (1/2)
.
.#BiharPolice #Bihar #सुरक्षित_सफर_सुविधा #Dial112 #travelsafe #womensefty pic.twitter.com/IQJ1KkeUeU— Bihar Police (@bihar_police) September 5, 2024
बिहार में डायल-112 से महिलाओं को यात्रा के दौरान सुरक्षा
जानकारी के अनुसार, बिहार में डायल-112 के जरिए महिलाओं को यात्रा के दौरान सुरक्षा देने की सुविधा आज यानी गुरुवार से शुरू हो गई।
‘सुरक्षित सफर सुविधा’ का शुभारंभ करते श्री आलोक राज, पुलिस महानिदेशक, बिहार।@BiharHomeDept @bihar_police pic.twitter.com/XsAWbvMRN3
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) September 5, 2024
कोई भी महिला अपनी यात्रा की डायल 112 के माध्यम से रजिस्टर करा सकती है। जिसमे की उनकी पूरी यात्रा को ट्रैक किया जाएगा। प्रत्येक 15 मिनट पर कॉल कर के सफर की जानकारी ली जाएगी।
पहले चरण में यह सुविधा पटना समेत छह जिलों में
पहले चरण में यह सुविधा पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, नालंदा और बेगूसराय सहित कुल छह जिलों के शहरी से लेकर ग्रामीण इलाकों तक यह सुविधा मिलेगी। सफर
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, सह नोडल पदाधिकारी तकनीकी एवं वितंतु, बिहार, श्री निर्मल कुमार आजाद एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे l (2/2) pic.twitter.com/II51WgqzYz
— Bihar Police (@bihar_police) September 5, 2024
अगर कोई महिला घर से बाहर किसी भी समय कहीं आने-जाने
के दौरान अगर कोई महिला घर से बाहर किसी भी समय कहीं आने-जाने के दौरान खुद को असुरक्षित महसूस करती है, तो वह डायल-112 पर काल कर पुलिस की मदद मांग सकती है। पुलिस की टीम महिला की यात्रा की डिजिटली निगरानी शुरू करेगी।
डीजीपी आलोक राज ने कहा
मौके पर डीजीपी आलोक राज ने कहा कि महिला अब कही भी किसी समय राज्य में सुरक्षित यात्रा कर सकती है। उन्होंने सुरक्षित सफर सुविधा के बारे बताया कि कोई भी महिला अपनी यात्रा की डायल 112 के माध्यम से रजिस्टर करा सकती है।
‘सुरक्षित सफर सुविधा’ का शुभारंभ करते श्री आलोक राज, पुलिस महानिदेशक, बिहार।@BiharHomeDept @bihar_police pic.twitter.com/XsAWbvMRN3
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) September 5, 2024
पूरी यात्रा को ट्रैक किया जाएगा। प्रत्येक 15 मिनट पर
इसमें की उनकी पूरी यात्रा को ट्रैक किया जाएगा। प्रत्येक 15 मिनट पर कॉल कर के सफर की जानकारी ली जाएगी। इस मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे।