Fake Currency Network: Bihar Crime News: Pakistan से Nepal बोर्डर तक (fake currency। DeshajTimes.Com) नकली नोटों के किंगपिन का Danger Zone बना Bihar| जम्मू-कश्मीर में चुनाव हैं। बिहार ( Bihar becomes a danger zone for fake currency dealers from Pakistan to Nepal border) जाली नोटों की खेप में परेशान है।
हालात, इतने अस्थिर हैं। गांव से लेकर जिले, नेपाली बोर्डर तक
हालात, इतने अस्थिर हैं। गांव से लेकर जिले, नेपाली बोर्डर तक नकली नोट खपाने की बड़ी तैयारियों के पर्दाफाश से लेकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंटों की आवाजाही का बड़ा खुलासा नित्य हो रहा है। जहां, रक्सौल की नेपाली सीमार जाली नोट समेत अन्य भारत विरोधी गतिविधियों का सेफ जोन बन चुका है। हालांकि, पुलिसिया कार्रवाई ने पाकिस्तानी मंसूबे पर पानी फेर दिया है।
जाली नोटों की छपाई पाकिस्तान में होती है। आईएसआई नेटवर्क इसे नेपाल भेजता है। वहां पचास के असली देकर सौ नकली नोट का कारोबार फल-फूल रहा
जानकारी में जो बातें छनकर आईं है। जैसा कि हालिया पकड़ में आए जाली नोट के तस्करों ने खुलासा किया है कि जाली नोटों की छपाई पाकिस्तान में होती है। वहीं से आईएसआई नेटवर्क के जरिए नेपाल भेजा जाता है। वहां पचास रुपए असली देकर सौ रुपए नकली नोट का कारोबार फल-फूल रहा है।
जाली नोट के करीब आधा दर्जन गिरोह
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट जाली नोट की खेप बड़ी आसानी से नेपाल पहुंचा रहे हैं। फिर नेपाल के कलैया, वीरगंज व गौर जैसे भारतीय सीमाई शहरों में बैठे जाली नोट के करीब आधा दर्जन गिरोह के माध्यम इसकी सप्लाई भारत के आदापुर, रक्सौल, छौड़ादानो व घोड़ासहन व बैरगनिया और उसके सटे ग्रामीण इलाके के खुली सीमा से करते आ रहे हैं।
हेरैया बॉर्डर, भागलपुर, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में फेक करेंसी सप्लाई
जानकारी के अनुसार, मोतिहारी पुलिस ने इंटेलीजेंस एजेंसी के सहयोग से रक्सौल सीमा से एकबार फिर दो लाख के जाली नोटों के साथ तीन आतंकियों को रुपयों से भरा बैग समेत दबोच कर बड़ी कार्रवाई की है। सभी आतंकी हेरैया बॉर्डर से भारत में घुस रहे थे। इस साजिश के मुख्य किरदार भागलपुर के नजरे सद्दाम, भोजपुर के मो. वारिस से मोतिहारी में किसी गुप्त ठिकाने पर पूछताछ की जा रही है। जानकारी मिली है, नजरे सद्दाम जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में फेक करेंसी सप्लाई करने में जुटे था।