Motihari News: मंगलवार की सुबह ट्रेन के आगे कूद गई छात्रा, मैं मरना चाहती हूं…। मोतिहारी में रेलवे ट्रैक पर एक लड़की मंगलवार की सुबह हाइवोल्टेज ड्रामा खड़ा कर दिया जब वह खुदकुशी की इरादे से ट्रेन के आगे कूद गई। गनीमत, मौत को यह पसंद नहीं आई। लड़की बच गई। लोको पायलट की सूझ ने उसे नई जिंदगी तोहफे में दे दी।
मोतिहारी से पटना जा रही ट्रेन की राह में एक छात्रा
जानकारी के अनुसार, मोतिहारी से पटना जा रही ट्रेन की राह में एक छात्रा अपने पीठ पर बैग रखे ट्रैक के बीच सो गई। लोको पायलट ने छात्रा को सोया हुआ देखा।
इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए ट्रेन को आउटर सिग्नल पर रोक दिया। लोगों ने जब उसे हटाने की कोशिश की तो लड़की कहने लगी, आप लोग छोड़िए, मुझे मरने दीजिए। हालांकि,लोगों ने उस छात्रा का रेलवे ट्रैक से हटाया।
मंगलवार की सुबह एक छात्रा ट्रेन के सामने कूद गई
मामला, जिले में चकिया से हैरान करने वाला सामने आया है। जहां मंगलवार की सुबह एक छात्रा ट्रेन के सामने कूद गई।हालांकि ट्रेन चालक ने सुझबुझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और छात्रा की जान बच गई।
कुछ महिला पहुंची तो छात्रा एकबार फिर उन महिलाओ का हाथ छुड़ा कर
छात्रा को जब हटाने गयी कुछ महिला पहुंची तो छात्रा एकबार फिर उन महिलाओ का हाथ छुड़ा कर खुदकुशी करने की जिद पर अड़ी रही। हालांकि कुछ देर मशक्कत के बाद लड़की को रेलवे ट्रैक से खींच कर हटा लिया गया। फिर ट्रेन आगे बढ सकी।
चकिया पावर हाउस और गर्ल्स स्कूल के समीप बने आउटर सिग्नल के पास
पूरा मामला जिले के चकिया पावर हाउस और गर्ल्स स्कूल के समीप बने आउटर सिग्नल के पास की है। जहां से गुजर रही ट्रेन संख्या 15556 संख्या के आगे कूद कर छात्रा ने खुदकुशी की कोशिश की।
ट्रेन को पायलट ने रोक दिया। तब भी वह छात्रा ट्रैक पर सोई रही।
छात्रा ट्रेन की पटरी पर लेट गई थी। जब ट्रेन को पायलट ने रोक दिया। तब भी वह छात्रा ट्रैक पर सोई रही। माना जा रहा है कि परिवारिक कलह और प्रेम प्रसंग में आकर लड़की ने आत्मघाती कदम उठाया।