Arwal News CPI (ML) नेता की हत्या, रास्ते में रोका, मार दी ताबड़तोड़ गोली बिहार में बेखौफ (CPI (ML) leader murdered in Arwal)| अपराधियों ने पटना में पहले बीजेपी के मुन्ना शर्मा की अल-सुबह हत्या कर दी। अब भाकपा-माले नेता सुनील चंद्रवंशी को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात को अपराधियों ने उस दौरान अंजाम दिया जब सुनील बाजार से घर लौट रहे थे।
करमा-धरमा पर्व के मौके पर बड़ा हादसा
जानकारी के अनुसार, अपराधी पहले से तैयारी करके आए थे। जैसे ही वह दिखे उन्हें रास्ते में रोका। फिर गोली मारकर फरार हो गए। मामला जिले के किंजर थाना क्षेत्र के छक्कन बिगहा गांव का बताया जा रहा है। सीपीआई-एमएल नेता सुनील चंद्रवंशी करपी बाजार से अपने घर आ रहे थे। इसी दौरान घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने रास्ते में उनपर गोली से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
करमा-धरमा पर्व के मौके पर बड़ा हादसा
गोली लगने से सुनील चंद्रवंशी वहीं पर अचेत हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आनन-फानन में सुनील चंद्रवंशी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोली मार के हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायल को सदर अस्पताल लाई,जहां चिकित्सकों की ओर से मृत्यु घोषित कर दिया गया।
करमा-धरमा पर्व के मौके पर बड़ा हादसा
अरवल के एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि अपराधियों द्वारा बदले की नीयत से गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रहा हौ। परिजनों के फर्द बयान के आधार पर पुलिस छापेमारी करने में जुटी है। जल्द ही अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। जल्द पूरे मामले का खुलासा होगा।