दीपक कुमार। Muzaffarpur News| कटरा के कटाई में वज्रपात से दो की मौत, हादसे के दो घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस मुजफ्फरपुर के (Two died due to lightning in Katra harvesting area of Muzaffarpur) कटरा प्रखंड के यजुआर थाना अंतर्गत कटाई पंचायत में वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी है।
चार बजे के करीब जोर से चमकी बिजली
स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि मो. खुर्शीद आलम ने बताया कि चार बजे के करीब बारिश के दौरान बड़ी जोर से बिजली करके के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। खेत में काम कर रहे हैं स्थानीय सुरेंद्र साहनी एवं पप्पू साहनी की मौत हो गई।
जैसे ही परिजन को पता चला लोग दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे
घटना के बाद जैसे ही परिजन को पता चला लोग दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। वहां देखा कि अचेत अवस्था में दोनों पड़े हुए हैं। जब लोग नजदीक पहुंचे तो दोनों दोनों का मृत्यु हो चुकी थी। घटना के दो घंटा के उपरांत भी स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
कटरा अंचलाअधिकारी मधुमिता कुमारी ने बताया
कटरा अंचलाअधिकारी मधुमिता कुमारी ने बताया कि दूरभाष पर सूचना मिली है कि कटाई मे वज्र पात से दो लोगों की मौत हो गई है। राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेजा गया है।