सतीश झा। बेनीपुर। शुक्रवार को मिशन परिवार विकास, अभियान के अंतर्गत 02 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा हेतु जागरूकता अभियान के तहत लोगों में परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने को लेकर ग्राम जकौली माधोपुर पंचायत में सामुदायिक बैठक हुई।
35 से अधिक योग्य दंपती, गर्भवती माता और किशोरियों ने भाग लिया
इसमें 35 से अधिक योग्य दंपती, गर्भवती माता और किशोरियों ने भाग लिया, पोपुलेशन फाउंडेशन आफ इंडिया के प्रखंड समन्वयक लालन कुमार ने बैठक का संचालन करते हुए बताया कि सही उम्र में शादी, प्रथम बच्चे में देरी दो बच्चों में तीन साल का अंतर, तुलनात्मक दृष्टि से पुरुष नसबंदी बेहद आसान और सुरक्षित है,पुरुष नसबंदी कराने हेतु 3000 रूपए की राशि देय है।
किशोरियों के बीच माहवारी, एनिमीया, छोटा परिवार, सुखी परिवार।
छोटा परिवार, सुखी परिवार। वहीं किशोरियों के बीच माहवारी एवं एनिमीया मुक्त भारत कार्यक्रम पर चर्चा की गई। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक रीना सिंह ने बताया कि महिला बंध्याकरण, पुरूष नसबंदी,गर्भ निरोधक गोलियाँ- दैनिक सप्ताहिक और आपातकालीन कॉपर-टी – प्रसव के पश्चात, गर्भपात के उपरांत ,कंडोम, गर्भ निरोधक इंजेक्शन,परिवार नियोजन संबंधी परामर्श पीएचसी पर नि: शुल्क उपलब्ध है।
बच्चे दो ही अच्छे,नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र
उन्होंने कहा कि बच्चे दो ही अच्छे,नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा अपने क्षेत्र की एएनएम आशा और आंगनवाड़ी से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं मौके पर सीएचओ सोनू कुमार, एएनएम सोनी कुमारी, आंगनवाड़ी सेविका कंचन कुमारी, आशा कार्यकर्ता ममता देवी उपस्थित थीं।