दीपक कुमार। Muzaffarpur News| देखें VIDEO | पुलिस का इनकाउंटर, फरार कुख्यात अपराधी को लगी गोली, देखें VIDEO |
पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़
बड़ी (Police encounter in Muzaffarpur, criminal shot) खबर मुजफ्फरपुर से सामने आई है, जहां पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी कमरूद्दीन उर्फ मकरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि कमरुद्दीन के दोनों पैर में गोली लगी है। जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए हैं। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मुठभेड़ में किसी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी है।
तभी कमरुद्दीन वहां पहुंच गया और उसने पुलिस को देखते ही
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की यह घटना जिले के पानापुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। एसएसपी ने बताया कि यहां पुलिस की चेकिंग चल रही थी। वहां थानाध्यक्ष सहित थाने की पूरी टीम मौजूद थी।
तभी कमरुद्दीन वहां पहुंच गया और उसने पुलिस को देखते ही उन पर गोली चलानी शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलानी शुरू की। जिसमें कमरुद्दीन के दोनों पैर में गोली लगने की खबर है। हालांकि उसके सभी साथी फरार हो गए।
मकरा के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं
बता दें कि कुख्यात मकरा के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। एसएसपी ने बताया कि अपराधी के पास से पिस्टल बरामद किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।