back to top
27 दिसम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News: मगर, बड़ी चुनौती अगर है, वह है हिंदी भाषियों में

spot_img
spot_img
spot_img

सतीश झा, बेनीपुर। हिंदी दिवस के अवसर पर अयाची मिथिला महिला महाविद्यालय हिंदी विभाग द्वारा ’ वैश्विक चुनौती और हिंदी’ विषय (Hindi Day organized in Benipur of Darbhanga) पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो मदन मोहन झा ने की।

काम बालपन से ही शुरू कर दिया जाता है

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ.रमण कुमार ने कहा कि वर्तमान दौर में चुनौतियां तो कई हैं, मगर सबसे बड़ी चुनौती अगर है तो वह है हिंदी भाषियों में हिंदी के प्रति हीनता की भावना का पोषित किया जाना जो काम बालपन से ही शुरू कर दिया जाता है। यह काम विद्यालय के रूप में कॉन्वेंट से लेकर बहुराष्ट्रीय कंपनियां बड़े ही शातिराना ढंग से कर रही हैं।जब तक अपनी भाषा के प्रति गौरव बोध नहीं होगा आत्मसम्मान का जागरण नहीं हो सकता।

विभागाध्यक्ष प्रो. मदन मोहन झा ने कहा

अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. मदन मोहन झा ने कहा कि बाजारीकरण ने न मात्र भाषा वरण हर क्षेत्र में चुनौतियां उपस्थित किया है। कार्यक्रम को प्रो देवेंद्र कुमार झा,प्रो. कृष्ण मोहन झा, प्रो.सत्यनारायण यादव, प्रो राम पदारथ राय, प्रो तारानंद ठाकुर, प्रो. नुनु कांत चौधरी, प्रो.रमण जी चौधरी ने भी संबोधित किया। छात्राएं, निशा, कुसुम, खुशबू कुमारी, नंदनी कुमारी, निधि, नाजिया, कुलसुम, ऋतु, सबीना भी शामिल हुईं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga कहेगा अब जय किसान, लगेगा automatic whether station
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें