Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान (In Darbhanga, Kusheshwarsthan chief’s husband threatened to kill committee member’s husband) प्रमुख के पति ने समिति सदस्य के पति का कॉलर पकड़ा, बांह मरोड़ा, कहा जान से मार देंगे, FIR।
कॉलर पकड़ा, बांह मरोड़ा, कहा जान से मार देंगे
कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड में आरोप-प्रत्यारोप के बीच जान मारने की धमकी का मामला अब थाना पहुंच चुका है। जहां, महिसौत पंचायत के समिति सदस्य पूर्व उपप्रमुख शोभा देवी के पति बबन कुमार यादव ने शनिवार को थाना में आवेदन पत्र देकर प्रमुख पति पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
आगे की कार्रवाई, तहकीकात तेज, गरमाया माहौल
प्रभारी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा एफआईआर दर्ज करते हुए तत्काल एक्शन में दिख रहे हैं। आगे की कार्रवाई, तहकीकात तेज होने से पूरा ग्रामीण परिवेश एकबारगी खलबली में है।
कॉलर पकड़ा, बांह मरोड़ा, कहा जान से मार देंगे
दिए गए आवेदन पत्र में महिसौत पंचायत के समिति सदस्य व पूर्व उप प्रमुख शोभा देवी के पति सिसौना निवासी बबन कुमार यादव ने प्रमुख अंजनी भारती के पति मध्य विद्यालय कुशेश्वरस्थान बालक के शिक्षक ओमप्रकाश नारायण पासवान पर प्रखंड मुख्यालय पर कॉलर पकड़ बांह मोड़कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
प्रभारी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया
समिति पति ने प्रमुख पति की ओर से मिली के आलोक में पुलिस से सुरक्षा करने की गुहार लगाई है। आवेदन पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि प्रमुख पति द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने के वे भयभीत है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्र के आधार पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई किया जा रहा है।