Darbhanga News: बटेश्वरनाथ घाट पर विराजे गौरीसुत भाग्य विधाता…। सिंहवाड़ा नगर की परिक्रमा कर बुढ़नद में समा गए सिद्धिदाता मंगल मूर्ति मोरया…। जहां, नौ दिनी श्रीगणेश (Grand immersion of Ganesh idol in Singhwara, Darbhanga) महोत्सव सह श्रीमद्भागवत कथा का समापन हो गया।
बाबा बटेश्वरनाथ घाट पर लगे गणपति बप्पा मोरया के जयकारे
सोमवार को गणपतिधिराज की मूर्ति को बुढ़नद नदी के बाबा बटेश्वरनाथ घाट पर गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।
अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा
बाबा बटेश्वर नाथ धाम सिंहवाड़ा में आयोजित किए गए गणेश उत्सव सह श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में हर रोज भागवत कथा का आयोजन किए जाने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाते थे। रविवार को भागवत समापन के बाद सोमवार को वृहद भंडारा आयोजित किया गया था।
अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा
समापन के मौके पर अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि पिछले आठ वर्षों से यह आयोजन होता आ रहा। इसमे सभी ग्रामीणों का सहयोग पूरा मिलता है। अपने सभी समिति के साथियों को धन्यवाद ज्ञापन किए।
मुख्य पार्षद प्रेम भगत ने कहा
मुख्य पार्षद प्रेम भगत ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन समय-समय पर होना चाहिए। इससे इलाके में सुख-शांति बनी रहती है। पूजा समिति के सभी साथियों को सफल आयोजन के लिए बहुत-बहुत शुभकामना है।
कोषाध्यक्ष शेखर बिहारी ने कहा
कोषाध्यक्ष शेखर बिहारी ने कहा कि हर सालों की तरह इस वर्ष भी मीडिया व पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिला। मीडिया के सभी साथियों को धन्यवाद है।
भाजपा युवा नेता कुमार अभिषेक ने बताया
भाजपा युवा नेता कुमार अभिषेक ने बताया कि पिछले आठ साल से इस पूजा में भवानी टेंट हाउस ओर पांडे साउंड सर्विस के द्वारा निशुल्क पूजा पंडाल व साउंड सिस्टम दिया जाता है जो अपने आप मे सहर्निय काम उन्होंने व्यस्थापक रामकुमार कुशवाहा व ज्ञानेन्दू पांडे को कोटि कोटि धन्यवाद दिया। इस मौके पवन पांडेय, रामकुमार कुशवाहा,ललित राय, राजेश राउत, रंजीत ठाकुर, ज्ञानेंदु पांडेय, संजय सिंह, कृष्ण झा, बच्चन राउत, राजा राम भगत, सुरेश लहेरी, उमेश राउत, अजित कुमार रवि बिहारी समेत बहुत सारे ग्रामीण मौजूद रहे।