मनोज झा। Darbhanga News| E-KYC नहीं है, 30 सितंबर से बंद होगा लाभुकों को अनाज। नहीं मिलेगा लाभुकों को अनाज। डीलरों को सख्त आदेश| (There is no e-KYC in Darbhanga, do not give grains to beneficiaries, strict orders to dealers)|
केंद्र से मिलने वाले अनाज से हो जाएंगें वंचित
अलीनगर में खाद्य सुरक्षा लाभुकों को शत प्रतिशत ई केवाईसी करना अनिवार्य है अन्यथा जिन लाभुकों का 30 सितंबर 2024 तक ई-केवाईसी नहीं होगा, उन्हें केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाला अनाज से वंचित होना पड़ेगा।
बुधवार को बेनीपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंभु नाथ झा ने अलीनगर प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में प्रखंड क्षेत्र के सभी 66 पीडीएस विक्रेताओं के साथ बैठक करते हुए यह सख्त निर्देश दिया, जो सभी लाभुकों का शत प्रतिशत ई केवाईसी आगामी 30 सितंबर तक अनिवार्य रूप से कर दें, अन्यथा उसके बाद जिन लोगों का केवाईसी नहीं होगा उन्हें खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाला अनाज नहीं मिलेगा।
एसडीओ शंभु नाथ झा ने सभी डीलर से
अब तक प्रखंड क्षेत्र में सिर्फ 54% लाभुकों का ही केवाईसी हो पाया है जो लक्ष्य से काफी कम है। एसडीओ शंभु नाथ झा ने सभी डीलर से उपभोक्ताओं का निशुल्क ई केवाईसी करवाने का निर्देश दिया, प्रखंड क्षेत्र में कुल 34345 कार्ड धारी है। बैठक में सीओ कुमार शिवम,आपूर्ति पदाधिकारी मोनिका कुमारी के साथ सभी पीडीएस विक्रेता मौजूद थे।