Darbhanga News:Darbhanga Airport का बनेगा New Terminal Building, PM Modi करेंगे 26 September को शिलान्यास।
केंद्र से मिलने वाले अनाज से हो जाएंगें वंचित
जहां, आज बुधवार को लगभग 53 एकड़ में 912 करोड़ की लागत (PM Modi will lay the foundation stone of Darbhanga Airport’s New Terminal Building on September 26) से बनने वाले नए टर्मिनल भवन के होने वाले इस शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो गई है।
दो साल में इस टर्मिनल के बन जाने से यहां दरभंगा समेत संपूर्ण
जानकारी के अनुसार, इस नए Terminal Building का पीएम मोदी दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करेंगे। एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ आज विशेष बैठक में सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने कई विमर्श किए।
दो साल में इस टर्मिनल के बन जाने से यहां दरभंगा समेत संपूर्ण मिथिलांचल के लोगों को एयरर्पोट भव्य स्वरूप में विकसित दिखेगा। मौके पर एयरपोर्ट के डायरेक्टर पार्थ साहा उपस्थित थे।