Bima Bharti News: पूर्व मंत्री बीमा भारती के घर के दरवाजों को पुलिस ने मशीन से कटवाया, सारा सामान उठा ले गई…?| जहां, पूर्व मंत्री सह आरजेडी की प्रदेश उपाध्यक्ष मंत्री बीमा भारती के पूर्णिया स्थित भवानीपुर थाना अंतर्गत बिट्ठा स्थित आवास (Police seized the house of former minister Bima Bharti) पर पुलिस ने कुर्की जब्ती की बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई गोपाल यादुका हत्याकांड में हुए हैं। इसमें बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और बेटा राजा कुमार आरोपी हैें।
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने कहा
वहीं पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पूर्व विधायक बीमा भारती के पति और पुत्र पर वारंट निकला हुआ था। इसमें पति अवधेश मंडल ने आत्मसमर्पण किया था। पुत्र राजा फरार चल रहा था। अदालत के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।
फर्नीचर, सोफे, गैस सिलेंडर समेत अन्य सारे सामान
जानकारी के अनुसार, पुलिस शुक्रवार को कुर्की जब्ती के लिए पहुंची। पुलिस ने आवास की कुर्की जब्ती की। पुलिस ने दरवाजों को मशीन से कटवाया। इसके बाद घर में रखे गए फर्नीचर, सोफे, गैस सिलेंडर समेत अन्य सारे सामान को बाहर ले जाया गया। इसके बाद पुलिस बीमा भारती के घर के सामान को उठाकर अपने साथ ले गई।
कई थानों की पुलिस बीमा भारती के आवास पर पहुंची थी
कई थानों की पुलिस बीमा भारती के आवास पर पहुंची थी। जहां, दो जून को पूर्णिया के भवानीपुर में गोपाल यादुका की हत्या में रुपौली की पूर्व विधायक बीमा भारती के पति पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल को मुख्य साजिशकर्ता उनके पुत्र राजा कुमार पर शूटर से हत्या करवाने का आरोप है।