back to top
1 नवम्बर, 2024
spot_img

धर्मों के नाम पर अहिंसा व प्रपंच करने वालो पर चोट

spot_img
spot_img
spot_img

राहुल कुमार सिंह, केवटी देशज टाइम्स ब्यूरो। जब तक हम धर्म का सही ज्ञान प्राप्त कर पारखी नहीं बन जाते , तब तक भक्ति का सुंदर फल प्राप्त नहीं कर सकते । धर्मों के नाम पर हिंसा, आडंबर , छल व प्रपंच, अंध विश्वास आदि ज्ञान के अभाव के कारण है। रनवे गांव में प्रो. रामनिरंजन राय की ओर से कार्तिक पूर्णिमा पर शुक्रवार की शाम आयोजित एक दिवसीय सत्संग सम्मेलन सह भंडारा कार्यक्रम में जाले के मनमा गांव से आए संत कुशेश्वर दास ने उपरोक्त बातें कही। कहा कि भगवान का भक्त जहां कहीं भी शरीर त्याग करेगा उसे सुगति मिल जाएगी। कबीर दर्शन की सूक्ष्म विवेचना करते हुए कहा कि किया कराया सब गया,  जब आया अहंकार…। वहीं, बासोपट्टी मधुबनी के

धर्मों के नाम पर अहिंसा व प्रपंच करने वालो पर चोट

विराटपुर से आए संत सुबोध दास व ननौरा के उर्मिला देवी, पैगंबरपुर के भोगी दास समेत अन्य सदगुरू कबीर साहेब के वचनों व विचारों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए समेत कई संतों ने अपने संगीतमय प्रवचन से माहौल को कबीरमय बना दिया । कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न गांवों के बड़ी संख्या में संतों ने भाग लिया । मौके पर सीओ अजीत कुमार झा, केवटी थानाध्यक्ष कौशल कुमार, विधान पार्षद प्रतिनिधि करूणानंद मिश्र, सेवानिवृत्त सीआई शीतल राय, सेवानिवृत्त एचएम उमेश चंद्र राय, विनोद चंद्र राय के अलावा नीलांबर प्रसाद, दिवाकर लाल दास, मनोज कुमार गुप्ता , आकाश कुमार गुप्ता निक्की, सचिन कुमार सिंह , रौशन कुमार सिंह, कृष्ण कुमार साह , परीक्षण दास,  शीतल दास  सहित कई मौजूद रहे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -