Madhubani News: सर, पोखर पर जमा लिया कब्जा, पंचायत भवन पर कर्मचारी उपस्थिति नहींं रहते| जहां, मधुबनी जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने “जनता के दरबार में जिलाधिकारी” कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों के आलोक में (People expressed their grief in Madhubani DM’s public court.) अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। कहा कि जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करें।
तत्काल निष्पादन का मिला अधिकारियों को टास्क
जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित “जनता के दरबार में जिलाधिकारी” कार्यक्रम में जिले के सुदूर क्षेत्रों से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।
कुल 64 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले
जानकारी के अनुसार, प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं. इस परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार को कुल 64 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले। मंगल नारायण सिंह पंचायत ककरौल निवासी सर्वे संबंधित कार्य के लिए पंचायत भवन पर कर्मचारी उपस्थिति नहीं रहने से संबंधित शिकायत की।
पोखर पर कब्जा कर अपना पक्का मकान बना लिया
प्रखंड रहिका निवासी महेश कुमार एवं दीनदयाल साह एवं अन्य की ओर से तिलक चौक से मस्जिद रोड में अवस्थित पोखर में वहां से उपद्रियों की ओर से पोखर पर कब्जा कर अपना पक्का मकान बना लेने एवं दुकान खोलने से संबंधित शिकायत की गई। घोघरडीहा प्रखंड निवासी ललदाई खातून की ओर से उनके अपने निजी जमीन में मकान बनाने से लठैत की ओर से मकान बनाए से रोकने संबंधित शिकायत की। बेनीपट्टी प्रखंड निवासी मो. नईम की ओर से फुश का मकान बारिश एवं अंधी में टूट जाने के कारण पीएम आवास योजना की ओर से मिलने वाला लाभ के लिए आवेदन दिया।
कमला नदी होने के कारण मतदान प्रतिशत
राजनगर प्रखंड निवासी राजकुमार एवं अन्य की ओर से उनका मतदान केंद्र से गांव से दूरस्थ एवं गांवों और मतदान केंद्र के बीच में कमला नदी होने के कारण मतदान प्रतिशत कम होने के कारण मतदान केंद्र संख्या बदलने से संबंधित आवेदन दिया।
सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी
जिलाधिकारी ने आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण के लिए संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।उक्त अवसर पर डीडीसी दीपेश कुमार,अपर समाहर्ता शैलेश कुमार भी उपस्थित थे।