
Darbhanga News: देखें Video| बेच दिए! प्लस टू हाई स्कूल परिसर में लगे सैकड़ों पेड़, देखें Video|
दरभंगा सदर प्रखंड क्षेत्र के अतिहर पंचायत स्थित प्लस टू हाई स्कूल परिसर में लगे सैकड़ों पेड़ काटकर बेच दिए गए हैं। यह देशज टाइम्स नहीं कह रहा बल्कि वहां के ग्रामीण कह रहे। ग्रामीणों ने (Hundreds of trees planted in Plus Two High School campus sold in Darbhanga?) इसको लेकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। प्लस टू हाई स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पंचायत के ग्रामीण फूल बाबू यादव ने आरोप लगाते जिला वन विभाग पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन भी दिया है।
आवेदक फूल बाबू यादव ने आवेदन में कहा है
आवेदन अनुसार बताया गया है कि प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय प्रबंधन की मिली भगत कर हरा-भरा शीशम के पेड़ समेत कई अन्य पेड़ काटकर बेच दिए गए हैं। वहीं आवेदक फूल बाबू यादव ने आवेदन में कहा है कि करीब चार सौ पेड़ स्कूल परिसर में लगा था और अब एक भी पेड़ नहीं बचा है। वहीं, करीब ग्यारह एकड़ में स्कूल क्षेत्रफल है जहां कई प्रकार के पेड़ थे, पर अब एक भी पेड़ नहीं बचा है।
स्थानीय दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि बड़े-बड़े पेड़ शीशम सहित अन्य पेड़ लगा हुआ था
वही, स्थानीय दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि बड़े-बड़े पेड़ शीशम सहित अन्य पेड़ लगा हुआ था। स्कूल से संबंधित लोगों ने कई सालों से चोरी छिपे पेड़ को बेच दिया है। इसकी गंभीरता से जांच हो। लाखों का गबन का मामला सामने आ सकता है।
जैसा कि आप देशज टाइम्स टीवी पर देख रहे हैं
वहीं, ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दिया गया है। बीडीओ ने कहा है कि जांच कराई जाएगी। हालांकि, देशज टाइम्स पेड़ काटने नहीं काटने संबंधित किसी भी पक्ष से इत्तेफाक नहीं रखता। खबर आवेदन और श्रव्य जैसा कि आप देशज टाइम्स टीवी पर देख रहे हैं, के आधार पर बनी है।