Samastipur News| देखें Video | निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर सेतु का स्पैन धराशायी..ये गिरा नहीं साहेब! क्या गिराया गया…देखें Video|
दरअसल, अब यहां पुल गिरते नहीं गिराए जाते हैं
ये बिहार है। यहां पुल कभी गिरते थे। अब जमाना चंद दिनों में ही बदल गया है। अब यहां पुल गिरते नहीं दरअसल गिराए जाते हैं। जी हां, दरअसल, राजनीति यहीं से शुरू हुई है। राजद के वार पर सीधा जदयू का (The span of Bakhtiyarpur-Tajpur bridge under construction in Samastipur collapsed) पलटवार है। देखें Video|
जहां, समस्तीपुर जिले में निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु का स्पैन रविवार की देर शाम अचानक गिर गया। इससे, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मगर, अब बिहार की राजनीति में अफरा-तफरी शुरू है। देखें Video|
दरअसल, इस राजनीतिक अफरा-तफरी की बड़ी वजह भी है
दरअसल, इस राजनीतिक अफरा-तफरी की बड़ी वजह भी है। यह पुल सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्टों में एक है। 2011 में उन्होंने बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु की आधारशिला रखी थी।
करोड़ की लागत से निर्माणाधीन समस्तीपुर -बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु के संपर्क पथ का पुल भर-भराकर गिर गया।
एक सप्ताह पूर्व करोड़ों की लागत से जमुई के बरनार नदी पर बना पुल भी धँस गया था जबकि उसका कुछ दिन पूर्व ही ने कथित निरीक्षण किया था।
वर्षों की … pic.twitter.com/O24mTW8Nem
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 23, 2024
करीब 45 किमी लंबे संपर्क पथ और 5.575 किमी लंबे नदी पुल के निर्माण में कुल 1603 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। अब तक पुल का लगभग साठ फीसद काम ही पूरा हो पाया है। मगर, 1000 करोड से अधिक खर्च किए जा चुके हैं।
जदयू ने इसपर पलटवार किया।
जहां, बख्तियारपुर-ताजपुर गंगा महासेतु के निर्माणाधीन संपर्क रोड स्थित नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के समीप कुछ ही दिन पहले पुल पर बनाया गया स्पैन धराशाई हो गया है। इसको लेकर राजद समेत सभी विपक्षी दल हाय-तौबा मचा रहा है। वहीं, जदयू ने इसपर पलटवार किया।
विपक्ष पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहा
विपक्ष पुल निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहा। कहा जा रहा है कि स्पेन गिरने के पश्चात निर्माण एजेंसी के कर्मचारी और श्रमिक जेसीबी से मलबे को जमीन में गाड़ने का प्रयास कर रहे थे। घटना पटोरी के नंदनी लगुनियां रेलवे स्टेशन की है। दो पिलर के बीच स्लैब लगाने का काम चल रहा है। इसी बीच घटना हुई है।
कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जोसेफ का कहना है
कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जोसेफ का कहना है, उस स्लैब में गड़बड़ी आ गई थी। इसके कारण ही उसे गिराया गया है। स्लैब अपने से टूटकर नहीं गिरा है। फिलहाल, करीब पचपन फीसदी काम ही पूरा हुआ है। इस अधूरे काम में ही पुल का स्पैन क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। स्पेन गिर जाने से अब इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं।
हर सवाल पर पलटवार करते जेडीयू नेता नीरज कुमार, कहते हैं…स्पैन ढ़ह गया? देखें Video|
वहीं, हर सवाल पर पलटवार करते जेडीयू नेता नीरज कुमार समस्तीपुर में बख्तियारपुर और ताजपुर गंगा महासेतु के निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा ढ़हने पर कहते हैं, सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल में लगभग हर चालीस किमी पर गंगा पर पुल बन रहे हैं। क्या बख्तियारपुर-ताजपुर या स्पैन ढ़ह गया? जब स्पैन की ढलाई नहीं हुई तो यह कैसे ढ़ह गया? यह छह साल पुराना बीम था और खराब हो गया था…।