Bihar News: VIP Supremo मुकेश सहनी को गाली…नप गए थानेदार, निकल गई हेकड़ी, (Mukesh Sahni | DeshajTimes.Com) अब उठी यह डिमांड। (Action against SHO who abused Mukesh Sahni) जहां, पूर्व मंत्री और वीआईपी प्रमुख को गाली देने वाले गया के आमस थानेदार पर कार्रवाई हो गई है।
मुकेश सहनी तो अब मंत्री भी नहीं हैं, पूर्व मंत्री हैं।
जानकारी के अनुसार, गया के आमस थाना के प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने वीआईपी प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार से फोन पर गाली-गलौज कर दी थी। यह वाक्या सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल, अनिल कुमार अपनी बाइक चोरी के केस की जानकारी लेने के लिए आमस थाना पहुंचे थे।
तब ही थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार हेकड़ी दिखाते अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे। यहां तक कि मुकेश सहनी तो अब मंत्री भी नहीं हैं, पूर्व मंत्री हैं। मेरा क्या उखाड़ लेगा। यहां भी सीएम का रिश्तेदार है मालूम है न?।
यहां भी सीएम का रिश्तेदार है मालूम है न?।
जानकारी के अनुसार, तत्काल प्रभाव से उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस पर विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि लाइन हाजिर से काम नहीं चलेगा। उन्होंने गालीबाज दारोगा को पुलिस सेवा से बर्खास्त करने की डीजीपी से मांग की है।
पुलिस निरीक्षक इन्द्रजीत कुमार, थानाध्यक्ष, आमस थाना, गया के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वायरल ऑडियो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक, महोदय, गया से नियमानुसार निलंबन एवं अनुशासनिक कार्रवाई करने हेतु अनुशंसा की गयी है तथा
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) September 22, 2024
पुलिस निरीक्षक इन्द्रजीत कुमार, थानाध्यक्ष, आमस थाना, गया को मौखिक निर्देशानुसार तत्काल प्रभाव से पुलिस केन्द्र, गया वापस किया गया है l@bihar_police
@IPRD_Bihar
@thegreatkbc
#GayaPolice
#gaya_police_at_your_service
#dial112
#knowyourpeople_knowyourpolice
#gayapolicenews pic.twitter.com/6zMeM7K23M— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) September 22, 2024