आंचल कुमारी। Darbhanga News। पिकअप ने ई-रिक्शा में मारी ठोकर, दो जख्मी, विरोध में लोगों ने किया सड़क जाम| कमतौल एसएच 75 पथ पर गुरुवार को करजापट्टी सलहेश मंदिर के नजदीक तेज रफ्तार से दरभंगा की ओर जा रहे पिकअप ने (Pickup and e-rickshaw collide in Darbhanga, two injured) कमतौल की ओर आ रहे ई-रिक्शा (टोटो) में आमने सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में टोटो चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
ग्रामीणों के सहयोग से जख्मियों को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया। जख्मी की पहचान हरिहरपुर पंचायत के धरमपुर निवासी किशोरी पासवान (40 वर्ष ) एवं अरूण पासवान (35 वर्ष ) के रूप में किया गया है।
सदर टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंची
इधर, घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जख्मियों की समुचित इलाज एवं आर्थिक क्षति भरपाई की मांग करने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोनों वाहनों को जब्त कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी।
इस दौरान सदर टू एसडीपीओ ज्योति कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंची। आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया। मौके से पिकअप चालक भागने में सफल रहा।