Darbhanga News| देखें VIDEO | कुशेश्वरस्थान में बड़ा नाव हादसा, कोसी में डूबी नाव, उजुआ गांव के पांच डूबे, एक लापता, देखें VIDEO |
कुशेश्वरस्थान पूर्वी अंचल क्षेत्र के (Big boat accident in Kusheshwarsthan of Darbhanga, five drowned)उजुआ गांव में कोशी नदी में नाव पलटने से नाव पर सवार 5 लोगो मे एक युवकी की तलाश जारी।
जानकारी के अनुसार उजुआ में मवेशी के लिए चारा लेकर नाव से आ रहे थे। नाव पर पांच महिलाओं समेत बच्ची सवार थी। इसी दौरान नाव अनियंत्रित हो गई। नाव तेज धार में पलट गई। इस नाव पर सवार महिलाएं तो तैरकर निकल गयी। जबकि नाव पर सवार उजुआ गांव निवासी प्रमोद राय की 12 वर्षीय पुत्री स्वाति कुमारी पानी से नहीं निकली।
नाव दुर्घटना की खबर सुनकर आप पास के लोग दौड़े। स्थानीय गोताखोर के सहयोग से बच्ची की खोजबीन शुरू की गई। लेकिन कही पता नही चला। बच्ची की मां रूटन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
डूबी बच्ची चार भाई बहनों में दो भाई एवं दो बहन में सबसे बड़ी ही स्वाति थी। इस संबंध में सीओ गोपाल पासवान ने बताया कि स्थानीय गोताखोर एवं मोटरबोट के सहयोग से बच्ची की तलाश जारी है। एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गयी है। लेकिन, सभी जगह बाढ़ के पानी आने से रेक्सयू में रहने के कारण एनडीआरफ की टीम नही आ सकी है।