दीपक कुमार। Muzaffarpur News। Darbhanga Muzaffarpur NH Fourlane पर पिकअप ने बाप-बेटे को रौंदा, बेटे की मौत, पिता नाजुक। जहां, हादसा बेनीबाद में हुआ है। यहां भीषण Accident में पिकअप ने बाप-बेटे को रौंद दिया। इसमें, बेटे की मौत हो गई। पिता की हालत नाजुक बनी हुई है|
जहां, बेनीबाद में अनियंत्रित पिकअप (Son dies after being crushed by a pickup in Beniabad, Muzaffarpur, father critical) वैन ने बाप-बेटे को उस दौरान ठोकर मार दी जब दोनों आइसक्रीम बेचने जा रहे थे। इस दौरान बेटे की मौत हो गई। पिता की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच पर फोरलेन मार्ग पर बेनीबाद थाना क्षेत्र के हनुमान नगर चौक के समीप अनियंत्रित पिकप वैन ने बाप बेटे को ठोकर मार दी है। जिससे बेटे की मौत मौके पर ही हो गई। पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों ने इलाज़ के लिए गायघाट में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है।
मृतक की पहचान बेनीबाद ओपी क्षेत्र के भटगामा निवासी शिबु पासवान के पुत्र (12) वर्षीय के रूप में हुई हैं। वहीं घटना में पिता शिबु पासवान की भी हालत गंभीर बनी हुई है। जिसका एसकेएमसीएच में इलाज़ चल रहा है।घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया हैं। रो रो कर मां का हाल बुरा बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि बाप बेटा आइसक्रीम बेचने जा रहा था। जहां अनियंत्रित पिकप वैन ने ठोकर मार दी। वहीं अनियंत्रित होकर पिकप वैन भी सड़क किनारे लुढ़क गयी ।चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकप वैन को जब्त कर लिया हैं।बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि बाप बेटा आइसक्रीम बेचने जा रहा था। जिसे बेकाबू पिकप वैन ने ठोकर मार दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया हैं।