Darbhanga News| दरभंगा में डेंगू पसार रहा पांव, जाले में युवक को डेंगू कन्फर्म| जहां, जाले के गररी पंचायत के वार्ड सात राघोपुर गांव निवासी लालबाबू चौधरी का 22 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार में रविवार को डेंगू (Dengue confirmed for young man in Darbhanga’s jaale) लक्षण पाया गया। लक्षण दिखते ही अस्पताल के चिकित्सक डॉ. नीतीश भारद्वाज ने उसका उपचार शुरू किया है।
डॉ. भारद्वाज ने बताया कि रविवार को वह बुखार से पीड़ित अवस्था में अस्पताल इलाज कराने आया था। प्रथमदृष्टया में ही उन्हें उसमें डेंगू का लक्षण दिखा। उन्होंने फौरन किसी निजी पैथलॉजी से जांच करवाने के लिए उसके परिजन से आग्रह किया। उसके परिजन तैयार हो गए। जांच करवाई गई तो डेंगू कन्फर्म हो गया।
डॉ. भारद्वाज ने बताया कि उसका इलाज प्रारम्भ कर दिया गया है। मौके पर तैनात उसके परिजन ने बताया कि परिवार का भरण पोषण करने के लिए वह चार माह पूर्व दिल्ली कमाने गया था। पांच दिन पूर्व दिल्ली में ही उसे बुखार लगा।
वह इसकी सूचना अपने परिजनों को दिया। उसके परिजन उसे दिल्ली से फौरन घर आने के लिए कहा। शनिवार की संध्या वह दिल्ली से घर पहुंचा। इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचा।