Darbhanga News: Flood News: DM Rajeev Roshan ने बताया, क्यों टूटा किरतपुर में बांध, स्वंय ले रहे जा-जाकर जायजा| जहां, डीएम श्री रौशन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का (Darbhanga DM Rajeev Roshan told why the dam broke in Kiratpur) स्वयं भ्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने बताया, बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। वरीय अधिकारी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर स्थिति का आंकलन कर रहे हैं।
जिलाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड के आठ (08) पंचायत में तथा गौड़ाबौराम प्रखंड के एक से दो वार्ड में बाढ़ का पानी गया है। उन्होंने कहा किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के जमालपुर थानान्तर्गत नदी का जलस्तर बांध के लेवल से डेढ़ से दो फिट ऊपर हो जाने से वहां बांध टूट गया है।
उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पॉलिथीन शिट्स वितरण करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सामुदायिक रसोई चलाने, मेडिकल टीम, पशु चिकित्सक को कैंप करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। जिला प्रशासन पूरी तरह अर्लट है।
उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित प्रखंडों में बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच वितरण के लिए ड्राई राशन/फूड पैकेट तैयार करने के लिए जिला स्तर पर सूखा राहत कोषांग बनाया गया है।
उन्होनें कहा कि सूखा राहत पैकेट में 2.50 किलोग्राम चूड़ा, 01 किलोग्राम चना, 500 ग्राम चीनी/गुड़, 01 अदद् माचिस, 6 अदद मोमबत्ती एवं 02 पैकेट ओआरएस दिया जा रहा है। वहीं फूड पैकेट में 05 किलोग्राम चावल, 01 किलोग्राम, 02 किलोग्राम आलू, 1/2 किलोग्राम नमक तथा हल्दी का छोटा पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है।