Darbhanga News: APY, PMJJBY, PMSBY से आम लोगों को जोड़ने की मुहिम तेज| जहां, जाले कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक एलडीएम रेणु सिन्हा की (Campaign to connect common people with APY, PMJJBY, PMSBY intensifies in Darbhanga) अध्यक्षता में हुई।
मौके पर केंद्र के अध्यक्ष डॉ दिव्यांशु शेखर, डीडीएम नवार्ड राजनंदनी कुमारी सहित एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन बैंक आदि के प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एपीवाई, पीएमजेजेबीवाई और पीएमएसबीवाई को समाज के हर वर्ग एवं व्यक्ति को जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया।
वहीं विभिन्न ऋण योजना यथा प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम, दुग्ध उत्पादन,मत्स्य पालन, पशु पालन, कृषि ऋण, मुद्रा ऋण एवं किसान क्रेडिट कार्ड ऋण के लंबित आवेदन को यथाशीघ्र निष्पादित करने की सलाह दी गई।