Madhubani News: लदनियां कॉलेज कर्मियों को मिलेगा 70 प्रतिशत वेतन| जहां, मधुबनी के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के (Madhubani’s Ladniya College employees will get 70 percent salary) खाजेडीह स्थित सुकदेव महतो जनता कॉलेज कर्मियों को राज्यपाल एवं कुलाधिपति के आदेश के आलोक में जल्द ही शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को आंतरिक स्रोत से आय के 70 प्रतिशत वेतन राशि दिया जायेगा।
जानकारी देते हुए प्रो. भोला प्रसाद महतो ने कहा कि आंतरिक स्रोत से प्राप्त आय के 70 प्रतिशत वेतन मिलने की खबर सुनकर शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों में जश्न का माहौल है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के शासी निकाय के सचिव डॉ धनेश्वर प्रसाद सिंह ने राज्यादेश एवं न्यायदेश का अवहेलना कर एसएमजे कॉलेज खाजेडीह के कर्मियों को वेतन देना था।
उन्होंने न्यायदेश एवं राज्यादेश को लागू करना वाजिब नहीं समझा। कॉलेज कर्मियों ने सचिव की मनमानी देखकर नौ जुलाई से बेमियादी धरना, प्रदर्शन एवं तालाबंदी शुरू किया था। कुलपति ने कॉलेज संचालन के लिए शासी निकाय भंगकर तदर्थ कमिटी गठन किया है।
तदर्थ कमिटी के सचिव प्रो. अमर कुमार के पहल पर धरना के 78 वे दिन धरना समाप्त कर दिया गया। प्रो. भोला प्रसाद ने कहा क्षेत्रीय सांसद आरपी मंडल के पत्र के आलोक में कॉलेज के आंतरिक स्रोत से आय के 70 प्रतिशत से कर्मियों को मासिक वेतन देने आदेश दिया गया है।