दीपक कुमार। आसमान से टपकती बारिश में भिंगती कलश, छलकती आस्था, नीचे सैलाब, बगल में नाव और मैया के जयकारे…ये गायघाट है…। यहां, आयोजित कलश शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बारिश में भिंगते जय माता दी के जयकारे लगाते आस्था की देवी मां दुर्गा की भक्ति में आज से तत्लीन हो चुका है।देखें VIDEO |
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
गुरुवार को पूरे प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की। इस दौरान बलौर स्थित दुर्गा पूजा समिति की ओर से कलश यात्रा निकाली गई। इससे पहले पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 351 युवतियों ने भटगामा घाट के पास स्थित नदी के तटबंध से कलश में जल भरा।
गाजे-बाजे के साथ निकले कलश यात्रा में युवतियों ने पूरे आस्था के साथ सिर पर कलश लिए निकली। भक्तों के जयकारों के साथ नवरात्र के प्रसिद्ध भजनों से पूरा बलौर गांव गुंजायमान होता रहा। कलश यात्रा में शामिल युवाओं की भीड़ जय दुर्गे, जय भवानी उद्घोष करते चल रहे थे। मां आदि शक्ति के प्रति मन मे श्रद्धाभाव लेकर निकले कलश यात्रा में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
पारंपरिक रूप से नवरात्र को लेकर निकले कलश यात्रा का दृश्य अलौकिक छटा बिखेरता दिखा। कलश यात्रा जिस-जिस रास्ते से गुजरी उन रास्तों पर भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय रहा। घर मे रह रही महिलाएं व बच्चे कलश यात्रा को देखने बाहर खड़े नजर आए। सिर पर कलश मुख में मां भगवती का जयकारा, महिलाएं व युवतियों ने मौके पर पूरे गांव का भ्रमण कर दुर्गा स्थान पहुंची।
मौके पर युवा समाजसेवी राहुल कुमार, बिकाउ यादव, अरूण ठाकुर, संजीव कुमार, प्रमोद राय, ब्रजेश कुमार,नवयुवक दुर्गा पूजा समिति बलौर अध्यक्ष विकाऊ यादव, कोषाध्यक्ष विद्यानंद यादव, सचिव नरेश यादव सदस्य राहुल कुमार,प्रमोद कुमार अरुण ठाकुर नवल किशोर राय विशंभर प्रसाद यादव विनोद यादव आदि थे।