Revenue-Land Reforms Department। 31 राजस्व कर्मचारियों का मिला प्रमोशन, बनें अधिकारी| जहां, बिहार में भूमि सर्वेक्षण और भूमि सुधार के कार्यों के बीच 31 राजस्व कर्मचारियों का अधिकारियों के रूप में (Promotion of 31 revenue employees in Revenue and Land Reforms Department) पदोन्नति दी गई है।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आरे से इसकी अधिसूचना जारी हो गई है। इसके तहत इन कर्मियों को अब 7वें वेतनमान के तहत लाभ प्राप्त होगा।
जानकारी के अनुसार, इस प्रमोशन को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव अनिल कुमार पांडेय ने पत्र जारी करते स्पष्ट किया गया है, जिन 31 राजस्व कर्मचारियों को प्रोन्नति दी गई है वह सभी अब राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत होंगे।इस प्रोन्नति का आर्थिक लाभ उन्हें पदभार ग्रहण करने की तिथि से मिलेगा।
Update — Deshaj Times WhatsApp Channel: अब ब्रेकिंग न्यूज से लेकर बिहार की हर बड़ी खबर—अब तुरंत आपके WhatsApp पर, क्लिक करें







