Darbhanga News| देखें VIDEO | कुशेश्वरस्थान पूर्वी में राहत पहुंचाना है…, मुखिया के साथ सीओ की माथापच्ची। देखें VIDEO |
कुशेश्वरस्थान पूर्वी में बाढ़ से हुई क्षति को आंकलन शुरू हो गया है। कहां, किस रूप से व्यापकता है। कहां कम है। कहां अधिक है। (Relief is to be provided in Kusheshwarsthan East of Darbhanga) इसको लेकर माथा पच्ची तेज है। इस सबके बीच आज गुरुवार को सीओ गोपाल पासवान ने बाढ़ प्रभावित पंचायत के मुखियाओं के साथ बैठक की।
जानकारी के अनुसार प्रशासन की ओर से चल रहे राहत और बचाव कार्य की जानकारी देते हुए सीओ ने पिड़ितों को आगे मिलने बाली राहत सहायता के लिए प्रभावितों की सूची तैयार करने को कहा है। सीओ श्री पासवान ने अलग-अलग उसड़ी ,तिलकेश्वर, सुघराईन, उजुआ सिमरटोका, इटहर और भिंडुआ पंचायत के मुखिया से राहत और बचाव कार्य पर चर्चा करते हुए प्रभावित गांव के सार्वजनिक ऊंचे स्थल को चिन्हित करने का जहां चापाकल लगाया जा सके। जिससे पेयजल की सुविधा प्रभावितों को मिले।
इसके साथ ही पाॅलोथिन सीट के साथ ही बाढ़ राहत की राशि के लिए सूची तैयार करने को कहा गया है। सीओ श्री पासवान ने बताया कि श्री पुर गोबराही में दो चापाकल लगाने के लिए दिया गया है। सीओ ने बाढ़ प्रभावित पंचायत के मुखियाओं के साथ बैठक कर सीओ ने उसड़ी, तिलकेश्वर, इटहर एवं उजुआ सिमरटोका के सभी वार्डों और भिंडुआ व सुघराइन के प्रभावित बाढ़ पीड़ितों की सूची जल्द तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में जिला परिषद प्रतिनिधि व समाजसेवी रामशंकर शर्मा, मुखिया नवल कुमार राय, राम, ठको सदा मुखिया पति कैलाश साह, पूर्व प्रमुख बिजल पासवान,किरण देव मुखिया सहित गणमान्य लोग शामिल थे।