Patna News: देखें VIDEO | 6 लाख का फसाद, दुकानदार की गोली मारकर हत्या, देखें VIDEO | बाइट: @city sp west पटना, शरद आरएस| देखें VIDEO |
जानकारी के अनुसार, पटना के दानापुर में बीती रात करीब दस बजे बाइक से घर लौट रहे मोबाइल दुकानदार विक्रम थाना क्षेत्र निवासी कमल किशार उर्फ कारू सिंह के चौबीस साल के पुत्र करण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
इस दौरान अपराधियों ने करण को तीन गोली मारी। ऑन द स्पॉट करण की मौत हो गई। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची लेकिन तब तक करण की मौत हो चुकी थी।
जानकारी के अनुसार, छह लाख रुपए के लेनदेन में वारदात को अंजाम दिया गया है। पूछताछ के लिए पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। करण का गोला रोड में मोबाइल का दुकान चलाता था। दुकान बंद करने के बाद अपने स्टाफ को छोड़ने के लिए सगुना मोड़ जा रहा था। इस बीच अपराधियों ने गोली मार दी।