प्रभास रंजन। Darbhanga News: हथौड़ी में शराब नेटवर्क पर हथौड़ा, कार, भारी मात्रा में विदेशी दारू, घर में रेड, दारूबाज बरामद| जहां, Anti liquor campaign के तहत शराब (Car, huge quantity of foreign liquor recovered in Darbhanga) कारोबारियों पर चौतरफा नकेल की कवायद चल रही है।
जानकारी के अनुसार रविवार को सदर अनुमंडल अंतर्गत हायाघाट थाना के थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम हथौड़ी डीह ग्रामीण ढलकी रोड के किनारे से एक कार पर लदा शराब कुल-138.700 लीटर विदेशी शराब जब्त कर् अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, विश्वविद्यालय थाना को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कटहलबाड़ी स्थित शनि सिंह के मकान में रह रहे किरायेदार 1. वैभव कुमार राम पे. रामप्रित राम सा. गजवाहो जिला मधुबनी 2. सुमित कुमार पे. उमेश यादव सा. लक्ष्मीसागर थाना विवि जिला दरभंगा के रूम से 85.920 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। कुल बरामदगीः 224.62 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कार जब्त।