back to top
27 नवम्बर, 2025

Land for job case: मनी लांड्रिंग में लालू, तजस्वी, तेजप्रताप समेत 7 को जमानत, भड़के तेजस्वी

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

- Advertisement - Advertisement

दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब के मनी लाउंड्रिंग मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत सात आरोपियों को जमानत दे दी है। लालू परिवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले को लेकर लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को कोर्ट ने जमानत दे दी है। वहीं, तेजस्वी यादव ने इसे केंद्र की साजिश बताया।

- Advertisement - Advertisement

- Advertisement -

इस मामले में सोमवार को लालू यादव, तेजस्वी और तेजप्रताप यादव समेत आठ आरोपियों की दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। इस पेशी के बाद सभी आरोपियों को जमानत दे दी गई है। मालूम हो कि ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था।कोर्ट के समन के बाद ये तीनों दूसरे आरोपितों के साथ स्पेशल जज विशाल गोगने के कोर्ट में पहुंचे थे। मामले की अगली सुनवाई 25 अक्टूबर को होगी।

यह भी पढ़ें:  ऑपरेशन थिएटर में मरीज, डॉक्टर साहब घर पर! मुजफ्फरपुर MCH में जान से खिलवाड़ पर मचा बवाल

आज कोर्ट में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी और तेज प्रताप यादव के अलावा मीसा भारती और दूसरे सह-आरोपित भी पहुंचे। कोर्ट ने आज सभी सात आरोपितों को जमानत दे दी। कोर्ट ने सभी आरोपितों को एक-एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी। 7 मार्च को कोर्ट ने ईडी के मामले में राबड़ी देवी, मीसा भारती, हीमा यादव और हृदयानंद चौधरी को नियमित जमानत दी थी।अदालत के आदेश के बाद सभी लोग सशरीर कोर्ट में उपस्थित हुए और उसके बाद सभी लोगों को जमानत दे दी गई है। बताते चलें कि जमीन के बदले नौकरी का यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather Update: बिहार में मौसम का 'डबल' अटैक? दिन में गर्मी, रात में ठंड के बीच अब 40 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं!

ये वो समय था जब लालू यादव केंद्र की मनमोहन सिंह सरकार में रेल मंत्री थे। उन पर आरोप लगा कि अपने रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया और रेलवे में ग्रुप डी में कई लोगों को जमीन के बदले नौकरी दी। इस मामले को लेकर पिछले महीने कोर्ट ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी। वहीं इस मामले में कुल 11 लोगों को आरोपी बनाया है। जबकि इस केस से जुड़े हुए मामले में तीन की मौत हो चुकी है।

आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुबह 10 बजे लालू परिवार की पेशी हुई। इस मामले में तेजप्रताप यादव पहली बार पेश हुए। बताया जा रहा है कि दिल्ली की ईडी स्पेशल राउज एवेन्यू कोर्ट ने 8 लोगों को पेश होने का समन भेजा था। जिन आरोपियों को समन भेजा गया था, उनमें पूर्व रेल मंत्री लालू यादव, उनके बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप के अलावे अखिलेश्वर सिंह, हजारी प्रसाद राय, संजय राय, धर्मेंद्र सिंह और किरण देवी शामिल हैं। वहीं, आज अदालत ने 1-1 लाख के निजी मुचलके पर सभी आरोपियों को जमानत दे दी है।

यह भी पढ़ें:  13 दिन की चुप्पी... परिवार संग दिल्ली रवाना, आखिर तेजस्वी यादव के मन में चल क्या रहा है?

कोर्ट ने 18 सितंबर को ईडी की ओर से दाखिल पहली पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव समेत सात आरोपितों को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया था। कोर्ट ने जिन आरोपितों को समन जारी किया है, उनमें लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अखिलेश्वर सिंह, किरण देवी, हजारी प्रसाद राय, संजय राय और धर्मेंद्र सिंह शामिल हैं।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

अररिया में मां को फांसी! 10 साल की बेटी को कीटनाशक खिलाकर मारा, वजह सुनकर रूह कांप जाएगी

अररिया न्यूज: बिहार के अररिया से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने पूरे...

Bihar Panchayat Chunav 2026: आरक्षण का चक्र घूमा, जो सीट आपकी थी अब नहीं रहेगी! जानिए क्या है नया नियम

Bihar Panchayat Chunav 2026 | पटना न्यूज़: बिहार के सियासी गलियारों में 2026 के...

बिहार में बुलडोजर एक्शन पर Tej Pratap का तल्ख हमला, बोले- “गरीबों के आंसू और बद्दुआ से कोई नहीं बचेगा”

पटना: बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न जिलों में इन दिनों अतिक्रमण...

दरभंगा में ‘सरकार’ के घर का इंतजार खत्म! DM ने दिए ताबड़तोड़ निर्देश, अब तेजी से बनेंगे पंचायत सरकार भवन

दरभंगा न्यूज़: क्या आपके गांव में भी सरकारी काम-काज के लिए भटकना पड़ता है?...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें