मिहिर झा। Patna News| देखें VIDEO | ISKCON के दो पक्ष भिड़े, भयंकर मारपीट, पैसे का गबन, लड़की से छेड़खानी, ISKCON में घोर पाप|
नग्नवाद…| देखें VIDEO | (जिस नग्नता की बात हो रही, देशज टाइम्स के पास वह वीडियो उपलब्ध है लेकिन हम इसका प्रसारण यहां नहीं कर रहे), बड़ा फसाद, देखें VIDEO |
मंदिर के अध्यक्ष पर पैसे गबन और भक्तों से शारीरिक शोषण (Two factions of Patna’s ISKCON clash, fierce fight) के लग रहे हैं आरोप। जहां, पटना इस्कॉन मंदिर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। भागलपुर इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष रक्षक गिरिधारी दास ने प्रेसिडेंट कृष्ण कृपा दास पर लड़की से छेड़खानी और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं।
घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। रक्षक गिरिधारी दास ने बताया कि कृष्ण कृपा दास की ओर से किए गए गबन और अन्य घटनाओं की जानकारी इस्कॉन अथॉरिटी को दी थी। रविवार को सुलह करने के लिए बुलाया गया था। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गई। उन्होंने कहा कि मंदिर के बाउंसर और पुजारियों ने मारपीट की है।
घटना के बाद रक्षक गिरिधारी दास के साथ 15 से 16 लोग कोतवाली पहुंचे। 6 लोगों को चोटें आई हैं। मामले की सूचना पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद कोतवाली थाने पर पहुंचे हैं। पीड़ितों से पूछताछ की जा रही है। बजरंग सेना ने इस घटना पर विरोध जताया है। बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे। पटना मंदिर प्रेसिडेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पटना इस्कॉन के प्रमुख महंत और प्रवक्ता नंद गोपाल दास ने इस घटना से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि इस्कॉन में ऐसा कुछ नहीं हुआ है। मारपीट की घटना झूठी बात है।