Madhubani News: ढंगा दुर्गा मंदिर को मिला कला मंच| पूर्व मंत्री सह विधायक विनोद नारायण झा ने सोमवार को ढंगा दुर्गा मंदिर परिसर में कला मंच का उद्घाटन किया। कला मंच का निर्माण सीएम क्षेत्र विकास योजना के तहत करीब चौदह लाख के लागत से कराई गई है। विधायक ने फीता काटकर कला मंच का उद्घाटन किया।
विधायक श्री झा ने कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी के शासनकाल में भारत काफी तेजी से विकास किया है। भारत की साख पूरी दुनिया में फैली है। कोई भी देश युद्ध की स्थिति से जूझता है तो भारत और मोदी के ओर निगाह रखता है। विश्व मोदी का कायल है। श्री झा ने कहा कि, जहां जहां एनडीए की सरकार है, वहां विकास के नए नए आयाम स्थापित हो रहे है। बिहार में एनडीए सरकार से पूर्व बिहार में सिर्फ नौ सौ मेगावाट ऊर्जा की खपत थी,आज सात हजार चार सौ मेगावाट दैनिक खर्च है।
बिहार में सिर्फ बिजली ही नहीं, सड़क हो या पंचायत स्तर पर उच्च विद्यालय, हर जगहों पर विकास के काम हो रहे है। इस दौरान अरेर भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवशंकर पांडेय, राजेश झा, सुधीर झा, गुड्डू कामत, संजय मिश्रा, देवकुमार राय, पप्पू सिंह, जयसुन्दर मिश्रा, बौआ जी मालिक, मेधा नंद झा, दुर्गानंद झा सहित कई लोग उपस्थित थे।