Madhubani News: हरलाखी पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की सीधी टक्कर, नेपाल के युवक की मौत। जहां, दो बाइक की आमने-सामने (Road accident in Madhubani, Nepali youth dies) की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत इलाज के दरमियान हो गया। जबकि दो लोग गंभीर तौर पर जख्मी हो गया है। एक जख्मी का इलाज हरलाखी के पीएचसी में किया जा रहा है।
दूसरे व्यक्ति का इलाज दरभंगा के निजी अस्पताल में करवाया जा रहा है। यह घटना हरलाखी पेट्रोल पंप समीप हुई है। मृतक की पहचान नेपाल जनकपुर के वार्ड संख्या 6 निवासी मंगल राय का 35 वर्षीय पुत्र रोहिण राय के रूप में हुआ है। इनके साथ एक अन्य युवक ज़ख्मी है। उनका इलाज हरलाखी के पीएचसी में किया जा रहा है।
वही दूसरी बाइक सवार की पहचान थाना क्षेत्र के करुणा गांव निवासी मोहन मेहता के पुत्र संतोष मेहता के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत रोहिण राय दुर्घटना के दरमियान गंभीर हो गए थे। जहां इलाज के लिए हरलाखी पीसीएचसी भर्ती कराया गया। परंतु अधिक गंभीर होने के कारण मधुबनी सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल से इलाज कर बेहतर इलाज के लिए दरभंगा डीएमसीएच रेफर किया गया। लेकिन अस्पताल परिसर में ही उक्त व्यक्ति दम तोड़ दिया।