मिहिर झा, Patna News: देखें VIDEO| Deputy CM Samrat Chau dhary का बड़ा बयान,दोबारा नहीं बनाना है डिप्टी सीएम। देखें VIDEO|
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। कहा, दोबारा नहीं बनाना है डिप्टी सीएम। विजयादशमी के दिन डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अपने नए बंगले का गृह प्रवेश किए। पांच देश रत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला सम्राट चौधरी के नाम से आवंटित हुआ है।
दरअसल यह बंगला पूर्व डिप्टी (In Patna, Deputy CM Samrat Chaudhary said, do not want to make Deputy CM again) सीएम तेजस्वी यादव के नाम से आवंटित था, बंगले विवाद को लेकर सम्राट चौधरी से सवाल किया गया कि जो भी इस बंगले में आता है उसका करियर खत्म हो जाती है।
इस सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा नहीं भाई दोबारा नहीं बना है डिप्टी सीएम, हमारे पिता ने छोटा घर दिया है। वहीं पर हम रहेंगे। इस आवास से जनता के लिए काम करेंगे। आगे सम्राट चौधरी ने कहा बांग्ला विवादित नहीं व्यक्ति विवादित होता है।







