back to top
26 दिसम्बर, 2024
spot_img

Muzaffarpur News: गायघाट के दर्जनों तालाब…, जलकुंभी कहिए जनाब?

spot_img
spot_img
spot_img

दीपक कुमार। Muzaffarpur News: गायघाट के दर्जनों तालाब, जलकुंभी कहिए जनाब?। जहां, गायघाट में दर्जनों तालाबों में फैली जलकुंभी और घाटों पर गंदगी लोगों को बीमारियों का आमंत्रण दे रही। खतरा यूं है कि इसे देखने-सुनने वाला कोई नहीं है|

शिवदाहा के लोगों ने कहा

गायघाट प्रखंड के दर्जन से अधिक तालाब के कुछ हिस्सों पर जलकुंभी जम गई है। जिससे तालाब में हर तरफ सिर्फ जलकुंभी ही (Dozens of ponds in Muzaffarpur’s Gaighat filled with water hyacinth) जलकुंभी नजर आ रही है।

जलकुंभी फैलने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ मछुआ समिति के सदस्यों को समस्या बन गई है। जिसे हटाने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। शिवदाहा के लोगों ने कहा कि जलकुंभी से आए दिन समस्या बन रही है। लोग तालाब पर नहाते हैं तो पानी में जमी जलकुंभी से खुजली होने लगती है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News: न्यू ईयर्स पे स्पेशल गिफ्ट, बड़ी सौगात, इस जिले को मिलेगा न्यू Highway, 4 ROB, फोरलेन...और भी बहुत कुछ; Bihar की कनेक्टिविटी में दिखेगा ' रफ्तार ' जानिए क्या है Nitish Kumar का मास्टर प्लान?

तालाब में फैली जलकुंभी, घाटों की सफाई नहीं होने से फैली हुई है गंदगी, सुनने को कोई तैयार नहीं

वहीं शिवदाहा घोरही तालाब के घाट और सीढ़ियों पर कई जगह गंदगी फैली रहती है। तालाब के क्षेत्रफल के कई हिस्सों से लेकर घाटो तक जलकुंभी फैली हुई है।पंडित चन्द्रशेखर उपाध्याय का कहना है कि जलकुंभी के कारण लोग बीमारी की चपेट में भी आ रहे हैं। तालाब में जमी जलकुंभी को हटाना चाहिए।

मछुआ समिति के अध्यक्ष लालबाबू सहनी ने बताया कि सरकार के आदेश पर सभी तालाबों पर मछली मारने के लिए रोक लगायी गयी है। जिससे ग्रामीणों की और परेशानी हो रही है। उनका कहना है कि जलकुंभी के कारण तालाब के अंदर पानी में नहीं जा पाते हैं। बड़ी मशक्कत के बीच तालाब में पहुंचना पड़ता है। जलकुंभी से तालाब का पानी भी गंदा होता जा रहा है। जिसे हटाने का प्रयास नहीं किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News: न्यू ईयर्स पे स्पेशल गिफ्ट, बड़ी सौगात, इस जिले को मिलेगा न्यू Highway, 4 ROB, फोरलेन...और भी बहुत कुछ; Bihar की कनेक्टिविटी में दिखेगा ' रफ्तार ' जानिए क्या है Nitish Kumar का मास्टर प्लान?

सफाई व्यवस्था पर प्रखंड प्रशासन का ध्यान नहीं, चुप्पी, मौन

गायघाट प्रखंड में कई जगह विकास कार्य कराए जा रहे हैं लेकिन यहां तालाब की साफ सफाई नहीं की जा रही है। तालाब के चारों ओर फैली गंदगी को गायघाट प्रखंड पदाधिकारी हटवा नहीं रही है। तालाब की साफ-सफाई समय पर नहीं होने से हर साल तालाब सिकुड़ता जा रहा है। तालाबों के घाटों पर कई जगह कचरे के ढेर लग गए हैं। जिन्हें हटाया नहीं जा रहा है। घाटों की सफाई करने तक नहीं पहुंचते हैं। जबकि तालाब पर आसपास के लोग नहाने, कपड़े धोने के साथ-साथ अन्य कार्याें के लिए पहुंचते हैं। जिससे उन्हें गंदगी का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें:  Bihar News: न्यू ईयर्स पे स्पेशल गिफ्ट, बड़ी सौगात, इस जिले को मिलेगा न्यू Highway, 4 ROB, फोरलेन...और भी बहुत कुछ; Bihar की कनेक्टिविटी में दिखेगा ' रफ्तार ' जानिए क्या है Nitish Kumar का मास्टर प्लान?

यह हैं इसके जिम्मेदार… क्या सर?

प्रखंड के दर्जन से अधिक तालाब के चारों ओर फैली गंदगी और तालाब के पानी में जमी जलकुंभी को हटाने के लिए अधिकारी व जनप्रतिनिधि प्रयास नहीं कर रहे हैं। जिससे तालाब गंदगी की चपेट में है। इसके लिए अधिकारियों को गंभीरता दिखाकर इस ओर ध्यान देने की जरुरत है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें