सतीश झा। Darbhanga News: बेनीपुर अनुमंडल को मिलेंगी अवैध Nursing Homes से मुक्ति, Pathology Lab, Ultrasound Center होंगी सील|
जहां, बेनीपुर में सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र के सभी अवैध नर्सिंग होम के विरुद्ध जल्द ही नकेल कसी जाएगी। अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम, पैथोलॉजी लैब केंद्र एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील करते हुए उनके विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र में तीन दर्जन से अधिक फर्जी ढंग से अवैध नर्सिंग होम संचालित हैं जहां ग्रामीण क्षेत्र के भोले भाले अनपढ़ मरीज को बेधड़क लूटा जा रहा है। नर्सिंग होम के आगे तो नामी चिकित्सक के बोर्ड लगे हुए हैं लेकिन भीतर झोलाछाप चिकित्सक की ओर से सामान्य चिकित्सा से लेकर शल्य चिकित्सा तक की जाती है।
इससे कई बार गंभीर घटना भी हो चुकी है। विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से इसके विरुद्ध शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है। लेकिन, कार्रवाई के नाम पर खाना पूरी तक ही सीमित रहती है।
लेकिन, बुधवार को जिले के सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार अवैध रूप से संचालित जांच केंद्र, अल्ट्रासाउंड केंद्र एवं नर्सिंग होम के विरुद्ध जांच टीम गठित कर जांच करवाने की बात कही गई है। अब देखना है कि वर्तमान सिविल सर्जन का यह पहला कितना कारगर होता है और आम लोगों को कितनी राहत मिल पाती है।