back to top
26 दिसम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News: बेनीपुर नगर परिषद के सफाईकर्मी गए बेमियादी हड़ताल पर

spot_img
spot_img
spot_img

सतीश झा। बेनीपुर। नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी सोमवार से सफाई कार्य को स्थगित करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर (Sweepers of Benipur Municipal Council of Darbhanga went on indefinite strike) चले गए हैं। पर्व त्यौहार के इस मौसम में सफाई कर्मियों के हड़ताल से नगर क्षेत्र में गंदगियों का अंबार लगाना तय हो गया है।

सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मार्शल राम ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र की साफ सफाई का कार्य स्वयंसेवी संस्था के जिम्में है ।जो 1 वर्ष से सफाई कर्मियों के ईपीएफ खाता में एक भी रुपए की जमा नहीं की है जबकि प्रतिमाह सफाई कर्मियों के मानदेय से ईपीएफ के नाम पर राशि की कटौती की जाती है।

दूसरी ओर सफाई कर्मियों को पिछले 4 वर्षों से सफाई कीट उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।इसके कारण सफाई कर्मियों का कभी हाथ कटने, कभी पैर कटने, कभी बीमार परने का सिलसिला चला आ रहा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में DSP साहेब के सख़्त निर्देश, ऐसा वैसा करने से पहले सोच लेना...दरभंगा पुलिस, हम हैं तैयार

सफाई कीट नहीं मिलने के कारण हमेशा सफाई कर्मी को बीमारी से ग्रसित होने का भय सता रहा है ।जबकि सफाई कर्मियों की ओर से हमेशा सफाई कीट की मांग और ईपीएफ की राशि खाता में जमा करने की मांग की जाती रही है। लेकिन विभागीय अनसुना के कारण बाध्य होकर आज से हम लोगों को हड़ताल पर जाना पड़ रहा है।

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga को याद आई वो आवाज़, वो अंदाज, वो धोती कुर्ता, वो शख़्स जिसके सामने विपक्ष भी निःशब्द...Atal

जानकारी के अनुसार, एक ओर सफाई कर्मी अपनी सुविधा की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं दूसरी ओर पिछले दो वर्षों में नगर परिषद के सफाई कार्य का बजट पिछले वर्ष से दो गुना हो गया है फिर भी सफाई कर्मी बराबर हड़ताल करने को मजबूर हो रहे हैं।

अभी वर्तमान में दीपावली और छठ जैसे महापर्व आम लोगों के सामने है इस परिस्थिति में सफाई कर्मियों का हड़ताल आम लोगों के लिए जी का जंजाल बन सकता है ।दूसरी ओर इस संबंध में पूछने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जय कुमार ने बताया कि साफ सफाई की तत्काल वैकल्पिक व्यवस्थाकर ली गई है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें